Lust Stories 2 Teaser: नीना गुप्ता और काजोल लेकर आ गई हैं अपनी लस्ट स्टोरी, मज़ेदार है टीज़र
लस्ट स्टोरीज में काजोल और नीना गुप्ता के किरदार को देख कर आपका दिल भी खुश हो जायेगा
Updated : October 20, 2023 05:24 PM ISTलस्ट स्टोरीज में काजोल और नीना गुप्ता के किरदार को देख कर आपका दिल भी खुश हो जायेगा
साल 2018 में वेब फिल्म लस्ट स्टोरीज ने खूब धमाका कर दिया था। अब इसका दूसरा पार्ट लस्ट स्टोरीज 2 का ट्रेलर नए एक्टर्स के साथ और ज्यादा धमाकेदार लग रहा है। फिल्म का टीज़र रिलीज़ हो चुका है जो देखने के बाद आप बस इस फिल्म को देखने का इंतजार करेंगे। इस बार फिल्म की चार कहानियों का हिस्सा काजोल, नीना गुप्ता, तमन्ना भाटिया, अमृता सुभाष जैसी एक्ट्रेस नज़र आयेंगी। वहीं पहले पार्ट में काम कर चुकी मृणाल ठाकुर, एक्टर विजय वर्मा भी लस्ट वाले किरदार निभाते दिखेंगे।
कुछ सेकंड भर के टीज़र में एज्ड औरत के किरदार में नीना गुप्ता को देख का आपका दिल खुश हो जायेगा। काजोल भी रोमांस करती हुई नज़र आयेंगी, तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा के बीच जो ऑफ स्क्रीन जबरदस्त केमिस्ट्री है वो इस टीज़र में भी दिखेगी। दोनों के दूसरे के साथ जबरस्त लग रहे हैं। इस कुछ सेकंड भर के टीज़र में आपको किरदारों की झलक देखने को मिल जाएगी जो आपकी एक्साइटमेंट बढ़ा देंगे।
खास बात ये है कि इन चार कहानियों को स्क्रीन पर दिखाने के लिए चार शानदार डायरेक्टर भी एक साथ आये हैं। लस्ट स्टोरीज 2 के लिए अमित शर्मा, आर बल्कि, सुजोय घोष और कोंकना सेनशर्मा एक साथ आये हैं। ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर जल्दी प्रीमियर होगी।