Main ATAL Hoon Trailer: अटल बिहारी बाजपेयी बनकर पंकज त्रिपाठी दिखाएंगे बीजेपी नेता के अनकहे किस्से!
मैं अटल हूं ट्रेलर में पकंज त्रिपाठी ने दिखाए अटल बिहारी बाजपेयी की जिंदगी के तमाम पहलू
Updated : December 20, 2023 08:14 PM ISTमैं अटल हूं ट्रेलर में पकंज त्रिपाठी ने दिखाए अटल बिहारी बाजपेयी की जिंदगी के तमाम पहलू
पंकज त्रिपाठी अपनी फिल्म मैं अटल हूं के साथ हाजिर हैं और इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। 'मैं अटल हूं' के ट्रेलर में अटल बिहारी बाजपेयी की जिंदगी को दिखाया जाएगा। अटल बिहारी बाजपेयी देश के पूर्व प्रधानमंत्री और बीजेपी के दमदार नेता रहे थे। वो एक नेता होने के साथ साथ एक कवि भी थे। ट्रेलर में उनकी शुरुआती जिंदगी से लेकर उनके बीजेपी को आगे बढ़ाने के सफर को बखूबी दिखाया गया है। उनके बड़े बड़े घटनाक्रमों की झलक इस ट्रेलर में देखने को मिलती है।
इसमें लाल कृष्ण आडवाणी से लेकर सुष्मा स्वराज और अरुण जेटली की भी झलक दिखाई गई है। विपक्षी नेता इंदिरा गांधी और सोनिया गांधी दोनों को ही दिखाया गया है। यहां तक कि अटल बिहारी बाजपेयी के व्यक्तित्व को भी दिखाया गया है। एक सीन में जब वो सरकार में आते हैं तो उनके रूम से जवाहर लाल नेहरू के फोटो को हटा दिया जाता है। तब अटल बिहारी बाजपेयी कहते हैं कि वो विपक्षी नहीं बल्कि देश के पहले प्रधानमंत्री थे।
फिल्म में कारगिल, कश्मीर और पाकिस्तान जैसे मुद्दों को दिखाया गया है कि कैसे उन्होंने इस मुद्दों से डील की थी। पंकज त्रिपाठी को हूबाहू उनका लुक दिया गया है। उन्होंने अटल बिहारी बाजपेयी के रोल में खुद को ढालने की पूरी कोशिश की है। अटल बिहारी बाजपेयी की इस बायोपिक ड्रामा फिल्म मैं अटल हूं को आप अगले साल 19 जनवरी, 2024 को देख पाएंगे। इस फिल्म को रवि जाधव ने डायरेक्ट किया है।
फिल्म को लेकर पॉलिटिकल एजेंडा की भी बात उठ रही थी लेकिन ट्रेलर लॉन्च के मौके पर फिल्म के प्रोड्यूसर विनोद भानुशाली ने किसी तरह के पॉलिटिकल एजेंडे से इनकार किया है। साथ ही उन्होंने पंकज त्रिपाठी को भी फिल्म में लेने पर बात की।
उन्होंने कहा, ''जब उनको हमने कहा कि सर अगर आप बोलेंगे तो ये पिक्चर नहीं बनेगी। कुछ सही विकल्प होते हैं जो आप करते हो जीवन में और यह सबसे अच्छे विकल्पों में से एक है जो मैंने और मेरी टीम ने लिया है। जब सोचा था कि हम ये पिक्चर बनाएंगे, तो ये किसी राजनीतिक कारण से नहीं था। हमें लगता है हम ऐसी फिल्म बनाएंगे जो पूरी जिंदगी हमें गर्व महसूस कराएंगे। जब आप ये यात्रा अपने दोस्तों और प्रतिभाशाली लोगों के साथ करते हैं, तो ये निकलता है। आप इस बात से सहमत होंगे कि अटल जी के अलावा कोई हो नहीं सकता।”