मिशन रानीगंज का ट्रेलर देखकर खड़े हुए रोंगटे, अक्षय कुमार ऐसे बचाएंगे खादान मजदूरों की जान!
खादान मजदूरों को बचाने निकले अक्षय कुमार, ट्रेलर देखकर ही दहल जाएगा दिल
Updated : October 20, 2023 05:28 PM ISTखादान मजदूरों को बचाने निकले अक्षय कुमार, ट्रेलर देखकर ही दहल जाएगा दिल
अक्षय कुमार की 'मिशन रानीगंज' एक्टर की आने वाली बेहतरीन फिल्मों में से एक है, जिसका काफी समय से इंतजार किया जा रहा है। ये फिल्म पश्चिम बंगाल के रानीगंज की सच्ची घटना पर आधारित है। ये उस साल 1989 में हुए एक कोयला खादान के हादसे की कहानी है। इस हादसे में कई मजदूर खादान में फंस गए हैं और उन्हें माइन इंजीनियर जसवंत गिल ने निकाला था जिसका रोल अक्षय कुमार प्ले कर रहे हैं।
ट्रेलर में आप साफ तौर पर इस मिशन की झलकियां देख सकते हैं। कैसे कुछ मजदूर फंस जाते हैं और फिर अक्षय कुमार उन्हें बचाने का बीड़ा उठाते हैं। ट्रेलर देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि फिल्म दर्शकों को कितना बांधकर रखने वाली है क्योंकि ट्रेलर ही काफी इंट्रेस्टिंग है। अक्षय कुमार सरदार लुक मे हैं और उनकी पत्नी का रोल परिणीति चोपड़ा ने निभाया है। उनकी भी ट्रेलर में एक झलक दिखती है। उनके अलावा कुमुद मिश्रा भी फिल्म का हिस्सा हैं। उम्मीद है कि हर बार की तरह वो इस बार भी छाप छोड़ते नजर आएंगे।
ट्रेलर में अंदर फंसे मजदूरों और उनके परिवार वालों की पीड़ा साफ देखी जा सकती है जिसे अक्षय कुमार समझते और महसूस करते नजर आ रहे हैं। तभी वो ट्रेलर के आखिर में खुद खादान में मजदूरों को बचाने के लिए जाते दिखाई देते हैं। ये वकाई में दिल दहला देने वाली कहानी है, जिसे टीनू सुरेश देसाई ने डायरेक्ट किया है। जबकि फिल्म का प्रोडक्शन पूजा एंटरटेनमेंट के बैनर तले हुए आ है।
वैसे मिशन राजनीगंज के टीजर को भी लोगों ने पसंद किया था। इसके बाद फिल्म से जलसा 2.0 नाम का गाना रिलीज किया गया था जिसे पंजाबी सिंगर सतिंदर सरताज ने गाया है। इस गाने पर अक्षय कुमार जमकर डांस करते नजर आते हैं और उसके बाद परिणीति भी उन्हें ज्वाइन करके जमकर भंगड़ा करती हैं। ये फिल्म सिनेमाघरों में 6 अक्टूबर को रिलीज हो रही है।