नयनतारा ने शेयर की शादी के बाद पहली तस्वीर, प्यार से माथा चूमते विग्नेश को देख फैन्स ने थामे दिल
उन्होंने लिखा, “ईश्वर की कृपा, यूनिवर्स, और हमारे पेरेंट्स और सभी बेस्ट फ्रेंड्स के आशीर्वाद से... नई शुरुआत के नाम।”
Updated : June 09, 2022 03:03 PM ISTउन्होंने लिखा, “ईश्वर की कृपा, यूनिवर्स, और हमारे पेरेंट्स और सभी बेस्ट फ्रेंड्स के आशीर्वाद से... नई शुरुआत के नाम।”
‘लेडी सुपरस्टार’ नयनतारा ने शादी के बाद अपनी पहली तस्वीर शेयर कर दी है और इसे देखकर फैन्स ने अपने दिल थाम लिए हैं। शादी के मंडप से आई ये तस्वीर, सभी रस्मों के ख़त्म होने के तुरंत बाद की लग रही है। फोटो में विग्नेश शिवन बड़े प्यार से, दुल्हन बनी नयनतारा का माथा चूम रहे हैं और उन्होंने अपनी आंखें बंद की हुई हैं।
शादी की ये तस्वीर देखकर लग रहा है जैसे सारी रस्मों-रिवाजों के तामझाम के बीच, नयन और विग्नेश अपनी ही एक दुनिया में खोए हुए हैं। शादी के बाद बतौर पति-पत्नी अपनी पहली तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “ईश्वर की कृपा, यूनिवर्स, और हमारे पेरेंट्स और सभी बेस्ट फ्रेंड्स के आशीर्वाद से... नई शुरुआत के नाम।” जो तस्वीर नयनतारा ने शेयर की, वही विग्नेश ने भी अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर की, मगर उनका कैप्शन अलग है।
विग्नेश ने अपनी पत्नी नयनतारा की शान में लिखा, “एक से 10 के पैमाने पर, वो नयन है (9) है और मैं एक।” फोटो में दोनों के वेडिंग आउटफिट का जो लुक मिल रहा है वो बहुत सुन्दर लग रहा है। जहां नयनतारा ने लाल साड़ी और उसके साथ फुल स्लीव ब्लाउज पहना है, जिसपर बहुत महीन काम हुआ है; वहीं विग्नेश ने क्रीम से कलर का एक कुर्ता पहना हुआ है जो सिल्क का लग रहा है। नयनतारा ने आइवरी और ग्रीन कलर में बेहद खूबसूरत ज्यूलरी कैरी की है तो विग्नेश के गले में गोल्डन कलर के मोतियों की माला है।
बता दें, गुरुवार को महाबलीपुरम के शेल्टन होटल में, एक बहुत प्राइवेट सेरेमनी में नयनतारा और विग्नेश ने शादी की। हालांकि, इस शादी में शाहरुख़ खान, रजनीकांत और कार्थी जैसे सुपरस्टार्स भी मौजूद थे। रिपोर्ट्स के अनुसार, नयनतारा और विग्नेश ने शादी के बाद लंच में बीस हज़ार बच्चों को खिलाने का भी कार्यक्रम रखा है और इनके वेडिंग लंच में एक लाख लोगों खिलाया जाने वाला है।
On a scale of 10…
— Vignesh Shivan (@VigneshShivN) June 9, 2022
She’s Nayan & am the One ☝️☺️😍🥰
With God’s grace , the universe , all the blessings of our parents & best of friends
Jus married #Nayanthara ☺️😍🥰 #WikkiNayan #wikkinayanwedding pic.twitter.com/C7ySe17i8F
नयनतारा की बात करें तो वो अब शाहरुख़ खान के साथ, डायरेक्टर एटली कुमार की फिल्म ‘जवान’ में नज़र आएंगी। हाल ही में फिल्म का लुक शेयर किया गया जिसे देखकर जनता बहुत एक्साइटेड है और शाहरुख़ के साथ पहली बार नयनतारा को देखने के लिए बहुत बेसब्री से इंतज़ार कर रही है।