पिप्पा ट्रेलर: बांग्लादेश को आजादी दिलाने निकले ईशान खट्टर, इस दिन ओटीटी पर रिलीज होगी फिल्म
ईशान खट्टर की फिल्म पिप्पा का ट्रेलर हुई रिलीज, थिएटर्स नहीं ओटीटी पर इस दिन होगी रिलीज
Updated : November 01, 2023 03:57 PM ISTईशान खट्टर की फिल्म पिप्पा का ट्रेलर हुई रिलीज, थिएटर्स नहीं ओटीटी पर इस दिन होगी रिलीज
ईशान खट्टर की फिल्म पिप्पा का काफी दिनों से इंतजार हो रहा है। इस फिल्म का टीजर तो पिछले ही साल रिलीज हुआ था लेकिन अब इसका ट्रेलर सामने आया है। ट्रेलर में ईशान खट्टर फौजी की वर्दी में निकल पड़े हैं पाकिस्तान से लड़ने और बांग्लादेश को भी अपनी आजादी दिलाने। फिल्म साल 1971 की इंडिया और पाकिस्तान की जंग पर आधारित है, जब इंडिया की मदद से बांग्लादेश एक नया देश बना था।
ईशान खट्टर को वॉर जोन में दिखाया गया है। जब इंडिया के लिए जंग में मुश्किले बढ़ जाती हैं, तब ईशान खट्टर अपना दिमाग लगाते हैं और पिप्पा का इस्तेमाल करते हैं। ये एक ऐसा टैंक है जो पानी में भी चलता है। जंग के अलावा बीच बीच में ईशान खट्टर के परिवार की कहानी भी दिखाई गई है। फिल्म में सोनी राजदान ईशान खट्टर की मां बनी हैं जबकि मृणाल ठाकुर उनकी बहन का किरदार निभा रही हैं। मृणाल का भी फिल्म में अहम रोल नजर आ रहा है। बाकी तो फिल्म रिलीज होने के बाद ही साफ हो पाएगा कि किसका कितना अहम किरदार है।
पिप्पा को रोनी स्क्रूवाला ने प्रोड्यूस किया है। जबकि राजा कृष्ण मेनन फिल्म के डायरेक्टर हैं। इस फिल्म को वैसे तो थिएटर्स पर रिलीज किया जाना था। लेकिन कुछ समय पहले ही फैसला लिया गया कि ये अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाएगी। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि कंगना रनौत की फिल्म तेजस का बुरा हाल हुआ है। इसलिए मेकर्स कोई रिस्क नहीं लेना चाहते। दरअसल तेजस और पिप्पा दोनों को ही रॉनी स्क्रूवाला के प्रोडक्शन के तहत प्रोड्यूस किया गया है। अब पिप्पा को अमेजन प्राइम वीडियो पर 10 नवंबर, 2023 को रिलीज किया जा रहा है।
ये थी पिछली फिल्म
ईशान खट्टर पिछली बार फिल्म फोन भूत में नजर आए थे। इस फिल्म में उनके साथ कैटरीना कैफ और सिद्धांत चतुर्वेदी भी लीड रोल मे थे। हालांकि दर्शकों ने इस फिल्म को पसंद नहीं किया और फिल्म फ्लॉप साबित हुई।