पोन्नियिन सेल्वन 2 बॉक्स ऑफिस: ऐश्वर्या की फिल्म की पहले दिन ही होगी छप्पर फाड़ कमाई? जानें प्रीडिक्शन
पोन्नियन सेल्वन 2 पहले दिन ही कर डालेगी बंपर कमाई? जानिए क्या कह रहे हैं ट्रेड एक्सपर्ट
Updated : October 20, 2023 05:23 PM ISTपोन्नियन सेल्वन 2 पहले दिन ही कर डालेगी बंपर कमाई? जानिए क्या कह रहे हैं ट्रेड एक्सपर्ट
ऐश्वर्या राय बच्चन और चियान विक्रम स्टारर फिल्म पोन्नियन सेल्वन 1 को काफी सफलता मिली थी और अब फिल्म का दूसरा पार्ट 28 अप्रैल को बड़े पर्दे पर रिलीज किया जा रहा है। दूसरे पार्ट के ट्रेलर के बाद से ही फिल्म का बज बना हुआ है। हालांकि पहली पोन्नियन सेल्वन से इस बार थोड़ा बज कम ही नजर आया। लेकिन फिल्म का ट्रेलर शानदार रहा। मणि रत्नम ने एक बार फिर से अपनी डायरेक्शन में चोला वंश की कहानी को जबरदस्त तरीके से दिखाने की कोशिश की है।
अब रिलीज के दिन पोन्नियन सेल्वन 2 कितनी कमाई करेगी, इस पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं। ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने फिल्म की कमाई पर बात की है। उन्होंने बताया कि सिर्फ तमिल भाषा में फिल्म की कमाई 15 करोड़ हो सकती है जबकि नेशनल लेवल पर ये फिल्म करीब 25 करोड़ का बिजनेस कर सकती है।
रमेश बाला ने बताया, ''मैं लगभग 15 करोड़ रुपये के ग्रॉस कलेक्शन उम्मीद कर रहा हूं। शनिवार और रविवार की छुट्टियों की वजह से ये वीकेंड में बढ़ेगा और आमतौर पर पीएस - 2 में बहुत सारे फैमिली ऑडियंस की की उम्मीद की जाती है। ये ज्यादातर सीनियर सीटिजन और फैमिली ऑडियंस के लिए है। इसलिए, वे इसे शनिवार-रविवार को देखेंगे और यह निश्चित रूप से बढ़ेगा क्योंकि पीएस-1 एक बड़ी हिट थी, इसलिए कुछ ज्यादा उम्मीदे हैं।''
Check out my interview to @AadhanCinema about #PS2 Buzz, Box office expectations
— Ramesh Bala (@rameshlaus) April 26, 2023
#Thangalaan
Recent #TirupurSubramaian Sir comment, #AK 's next project and about Actor #AjithKumar 's journey as his Birthday is approaching..https://t.co/bl2R2yBugg
उन्होंने आगे कहा, ''देश भर में मैं 20-25 करोड़ रुपये की उम्मीद कर रहा हूं। वर्तमान में PS-1 सबसे ज्यादा कमाई के मामले में तमिलनाडु में नंबर 1 पोजिशन पर है क्योंकि इसने 200 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है। तो, हमें पता चल जाएगा, यह धीमा और स्थिर होगा और मैं हर दिन किसी बड़ी संख्या की उम्मीद नहीं कर रहा हूं, लेकिन एक महीने के दौरान मुझे लगता है कि ये फाइनली क्रॉस कर जाएगी जब तक कि कोई बहुत बड़ी फिल्म नहीं आती।''