पोन्नियन सेल्वन 2 ट्रेलर: अधूरा बदला लेने लौटे चोला, फिर छाएंगे विक्रम-ऐश्वर्या समेत ये एक्टर्स
पोन्नियन सेल्वन 2 ट्रेलर: ऐश्वर्या राय और विक्रम स्टारर फिल्म फिर मचाएगी धमाल, दूसरे पार्ट में और बड़ा है धमाका
Updated : March 30, 2023 08:57 AM ISTपोन्नियन सेल्वन 2 ट्रेलर: ऐश्वर्या राय और विक्रम स्टारर फिल्म फिर मचाएगी धमाल, दूसरे पार्ट में और बड़ा है धमाका
मणि रत्नम की फिल्म पोन्नियन सेल्वन का दूसरा पार्ट अगले महीने रिलीज होने वाला है और फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म का ट्रेलर देखकर एक बार फिर लग रहा है कि ये तमिल फिल्म बाजी मार ले जाएगी। चोला अपना अधूरा बदला पोन्नियन सेल्वन पार्ट 1 में लेंगे। एक बार फिर जयराम रवि, विक्रम, कार्ति, तृषा और ऐश्वर्या राय बच्चन अपने पोन्नियन सेल्वन पार्ट 1 के कैरेक्टर्स में नजर आएंगे। सभी कैरेक्टर्स एक बार फिर से दमदार अंदाज में नजर आए हैं। सिंहासन के लिए मारामारी और राजनीति की बिसात एक बार फिर बिछी है।
पोन्नियन सेल्वन को लोगों ने ठीक ठाक प्यार दिया था। सिर्फ हिंदी बेल्ट में फिल्म ने 25 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी। जबकि ग्लोबली फिल्म ने 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी और ऐसा करने वाली ये दूसरी तमिल फिल्म बनी थी। इससे पहले ये रिकॉर्ड रजनीकांत की फिल्म 2.0 के नाम था। पिछली बार तमिल की पोन्नियन सेल्वन 1 30 सितंबर को रिलीज हुई थी। इस बार इसके दूसरे पार्ट यानी पोन्नियन सेल्वन 2 को 28 अप्रैल को रिलीज किया जाएगा।
पोन्नियन सेल्वन की चर्चा सोशल मीडिया पर भी काफी हो रही है। ऐश्वर्य राय बच्चन ने ही पहले सोशल मीडिया पर बताया था कि पोन्नियन सेल्वन 2 का ट्रेलर रिलीज होने वाला है। बस इसके बाद से बज बन गया था। अब जब ट्रेलर रिलीज हो गया है तो लोग अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। लोगों ने फिल्म के कैरेक्टर्स की तारीफ की है जैसे विक्रम। विक्रम के बारे में कहा जा रहा है कि उन्होंने फिल्म में सिर्फ एक्टिंग नहीं की है बल्कि उस कैरेक्टर को जिया है। डायरेक्टर मणि रत्नम की भी तारीफ हो रही है कि उन्होंने इतना बढ़िया मास्टरपीस तैयार किया है।
फिल्म की कहानी इस बार काफी लंबी जाने वाली है। क्योंकि आखिर में ऐश्वर्या राय और कुछ कैरेक्टर्स को बूढ़ा भी दिखाया गया है। वैसे पोन्नियन सेल्वन उपन्यास पर आधारित फिल्म है।