सालार के सेट से प्रभास की तस्वीरें हुई लीक, फैंस की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर पहुंची
सालार की ये झलकियां देखकर प्रभास के फैंस तो खुशी के मारे झूम उठे हैं...
Updated : January 25, 2023 08:31 PM ISTसालार की ये झलकियां देखकर प्रभास के फैंस तो खुशी के मारे झूम उठे हैं...
प्रभास की अगली फिल्म सालार है। इस फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म को रिलीज होने में अभी थोड़ा टाइम बाकी है लेकिन उससे पहले फैंस की एक्साइटमेंट काफी ज्यादा बढ़ गई है क्योंकि सालार के सेट से प्रभास की कुछ तस्वीरें लीक हुई हैं। एक तस्वीर में एक्टर जख्मी दिख रहे हैं तो दूसरी में वो किसी महिला के पास बैठे हैं और ऐसा लग रहा है कि कुछ उससे कुछ पूछ रहे हैं। एक और तस्वीर में वो कुर्सी पर बैठे दिख रहे हैं। ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल रही हैं। उनको ऑल ब्लैक अवतार में देखा जा सकता है। बड़ी बड़ी दाढ़ी मूछों में उनका रफ लुक नजर आ रहा है।
#Prabhas 😎 As #Salaar Bhai 🦁 pic.twitter.com/V4FFPIQ5Jd
— Yuv Raj Prabhas (@imYuvRajPrabhas) January 25, 2023
#Prabhas Leaked Pics From #Salaar Climax Shooting.. Dinnama looks 🥵🥵
— . (@shreyashprabhas) January 25, 2023
28 September kodtunnamu 🔥🔥🌋 pic.twitter.com/UnhxureIkY
प्रभास की ये तस्वीरें जैसे ही इंटरनेट पर लीक हुईं। फैंस ने सालार को ट्विटर पर ट्रेंड करवा दिया। अब एक्टर और उनकी इस फिल्म का काफी बज बनता नजर आ रहा है। जबकि ये फिल्म इस साल 28 सितंबर को रिलीज होगी। प्रभास की इन तस्वीरों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि एक्टर की ये फिल्म कितनी एक्शन से भरपूर होने वाली है और इस बार लग रहा है कि प्रभास बॉक्स ऑफिस पर तोड़फोड़ मचा देंगे।
प्रभास की पिछली दो फिल्मों राधे श्याम और साहो फ्लॉप साबित हुई हैं। इन दोनों ही फिल्मों से लोगों को उम्मीदें थीं लेकिन प्रभास उन पर खरे नहीं उतरे। लेकिन फैंस की उम्मीद तो अभी भी बरकरार है और सालार से उन्हें काफी उम्मीदे हैं। सालार में प्रभास के अपोजिट श्रुति हासन नजर आएंगी। इनके अलावा फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन, ईश्वरी राव, जैकी मिश्रा और जगपति बाबू भी अहम रोल में दिखाई देंगे। सालार को केजीएफ के डायरेक्टर प्रशांत नील डायरेक्ट करे रहे हैं।
सालार के अलावा प्रभास की आने वाली फिल्मों की बात करें तो एक्टर अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म 'प्रोजेक्ट के' में नजर आएंगे। इसके अलावा उनकी फिल्म स्प्रिट भी आने वाली है।