‘पृथ्वीराज’ ट्रेलर: अक्षय कुमार का धांसू एक्शन और मानुषी छिल्लर के साथ रोमांस देख थम जाएंगी सांसें; युद्ध के सीन से उबल जाएगा खून
अक्षय कुमार फैन्स का लंबा इंतज़ार ख़त्म हो गया है और आख़िरकार उनकी बेहद इन्तजारित फिल्म ‘पृथ्वीराज’ का ट्रेलर आ गया है...
Updated : May 09, 2022 12:29 PM ISTअक्षय कुमार फैन्स का लंबा इंतज़ार ख़त्म हो गया है और आख़िरकार उनकी बेहद इन्तजारित फिल्म ‘पृथ्वीराज’ का ट्रेलर आ गया है...
अक्षय कुमार के करियर की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक होने जा रही ‘पृथ्वीराज’ का ट्रेलर आख़िरकार रिलीज़ कर दिया गया है। फिल्म में अक्षय के साथ मिस वर्ल्ड रह चुकी मानुषी छिल्लर भी डेब्यू कर रही हैं। इनके अलावा सोनू सूद, संजय दत्त और आशुतोष राणा भी महत्वपूर्ण किरदारों में नज़र आ रहे हैं।
‘पृथ्वीराज’ अक्षय की पहली पीरियड ड्रामा फिल्म है और पहली बार वो इतिहास के एक पन्ने पर बनी कहानी में कम कर रहे हैं। सम्राट पृथ्वीराज के रोल में अक्षय बहुत जम रहे हैं और मानुषी के साथ उनका रोमांस उन कुछेक चीज़ों में से है जो आपको बहुत इम्प्रेस करेगा। इसके साथ ही हर बार की तरह उनका एक्शन भी ज़ोरदार लग रहा है।
जहां सोनू सूद फिल्म में चंदबरदाई के रोल में हैं वहीं संजय दत्त का किरदार काका कान्हा का है जो सम्राट पृथ्वीराज के साथी थे। फिल्म में विलेन का किरदार यानी मुहम्मद गौरी के रोल में नज़र आ रहे हैं मानव विज।
ट्रेलर का पूरा फील बहुत ग्रैंड है और सेट्स से लेकर बैकग्राउंड म्यूजिक, और कॉस्टयूम तक को 12वीं सदी के एक बड़े साम्राज्य की विशालता के हिसाब से तैयार किया गया है। ट्रेलर में युद्ध के जो सीन्स हैं वो देखकर यकीनन आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे और खून उबलने लगेगा। यहां देखिए अक्षय की अगली फिल्म ‘पृथ्वीराज’ का शानदार ट्रेलर:
फिल्म को लिखा है और डायरेक्ट किया है डॉक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने। फिल्म में म्यूजिक दिया है शंकर-एहसान-लॉय की आइकॉनिक तिकड़ी ने और गानों के बोल लिखे हैं वरुण ग्रोवर ने। ट्रेलर में जो गाना थोड़ा सा सुनाई दे रहा है उसे सुनकर ही पता चल रहा है कि फिल्म का म्यूजिक कितना बेहतरीन होने वाला है।
यश राज फिल्म्स के बैनर तले बनी ‘पृथ्वीराज’ 3 जून को थिएटर्स में रिलीज़ होगी। अक्षय की पिछली फिल्मों ‘बच्चन पांडे’ और ‘बेल बॉटम’ को मिले थोड़े ठन्डे रिस्पॉन्स के बाद, माना जा रहा है कि ‘पृथ्वीराज’ ही वो कहानी है जो बॉक्स-ऑफिस पर फिर से उनका परचम बुलंद करेगी।