एनिमल देखकर हिल गए पुष्पा 2 के डायरेक्टर, अल्लू अर्जुन की फिल्म में करेंगे ये बदलाव
एनिमल को देखकर पुष्पा 2 में ये बदलाव करेंगे फिल्म के डायरेक्टर, अल्लू अर्जुन की फिल्म में नहीं छोड़ना चाहते कोई कमी
Updated : December 12, 2023 04:10 PM ISTएनिमल को देखकर पुष्पा 2 में ये बदलाव करेंगे फिल्म के डायरेक्टर, अल्लू अर्जुन की फिल्म में नहीं छोड़ना चाहते कोई कमी
रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म एनिमल हर तरफ धमाल मचा रही है। साउथ में भी इस फिल्म ने अपनी छाप छोड़ी है। फिल्म की कमाई बस 450 करोड़ रुपये पहुंचने ही वाली है जबकि वर्ल्डवाइड इस फिल्म ने 700 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है। फिल्म के हर एक कैरेक्टर की तारीफ हो रही है। रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना, बॉबी देओल और अनिल कपूर सभी ने जबरदस्त काम किया है।
साउथ में तो रश्मिका मंदाना की खास तारीफ हो रही है। पुष्पा 2 के डायरेक्टर सुकुमार ने भी रश्मिका की ये फिल्म देखी और वो उनके रोल से काफी इंप्रेस हो गए हैं। 123telugu के मुताबिक सुकुमार रश्मिका मंदाना के कुछ सीन्स बढ़ाना चाहते हैं। इसके लिए वो रश्मिका मंदाना के कुछ और सीन्स शूट करेंगे और फिल्म में जुड़वाएंगे। पोर्टल के मुताबिक पुष्पा 2 का अगला शूटिंग शेड्यूल 15 दिसंबर से है जिसमें रश्मिका और अल्लू अर्जुन शूट करेंगे। पिछली बार पुष्पा में भी अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना लीड रोल मे थे। इस बार भी दोनों को फैंस साथ देखने के लिए एक्साइटेड हैं।
रश्मिका मंदाना बॉलीवुड में काफी छा गई हैं। उन्होंने अमिताभ बच्चन और नीना गुप्ता स्टारर फिल्म गुडबाय से बॉलीवुड में कदम रखा था। वो फिल्म तो ज्यादा नहीं चली लेकिन एक्ट्रेस ने एनिमल से बाजी मार ली। जबकि एनिमल में पहले परिणीति चोपड़ा का लीड रोल था। लेकिन उन्होंने बाद में इस फिल्म से अपना नाम वापस ले लिया और इसके बाद रश्मिका मंदाना को फिल्म में एंट्री मिली।
वहीं बात करें पुष्पा 2 की तो दर्शक बेसब्री से इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि फिल्म अगले साल अगस्त में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज होगी और इसका अजय देवगन और रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम अगेन से क्लैश होगा। हालांकि अभी चीजें बहुत फाइनल नहीं हैं। फिल्म की शूटिंग जारी है और डायरेक्टर फिल्म को पिछली बार से और भी जबरदस्त बनाने में कोई मौका नहीं छोड़ना चाहते हैं। इस बार फिल्म का बजट भी डबल बताया जा रहा है और इसका लेवल काफी ऊपर होने वाला है।