रणबीर कपूर की रामायण में ये हसीना बनेगी शूर्पणखा? दे दिया है लुक टेस्ट
बॉलीवुड और साउथ में काम कर चुकी ये हसीना होगी रामायण का हिस्सा? डायरेक्टर ने लिया लुक टेस्ट
Updated : February 10, 2024 04:41 PM ISTबॉलीवुड और साउथ में काम कर चुकी ये हसीना होगी रामायण का हिस्सा? डायरेक्टर ने लिया लुक टेस्ट
रणबीर कपूर और साई पल्लवी स्टारर फिल्म रामायण की इन दिनों खूब चर्चा है। दंगल डायरेक्टर नितेश तिवारी ये फिल्म बना रहे हैं और इसमें कई एक्टर्स उनके साथ जुड़ चुके हैं। अब एक नया नाम फिल्म के लिए सामने आया है। बॉलीवुड और साउथ दोनों से ही एक्टर्स को अप्रोच किया जा रहा है। लेटेस्ट नाम रकुल प्रीत सिंह का है। वो इस फिल्म में शूर्पणखा का रोल कर सकती हैं।
एक्ट्रेस ने इस फिल्म के लिए लुक टेस्ट भी दे दिया है। पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक एक सोर्स ने बताया, ''रकुल और नितेश तिवारी के बीच पिछले कुछ समय से बातचीत चल रही है और अब शूर्पणखा के लिए कास्टिंग हो रही है। ये रामायण के सबसे महत्वपूर्ण पात्रों में से एक है, क्योंकि शूर्पणखा ही वह हैं जो भगवान राम और रावण की प्रतिद्वंद्विता के लिए जिम्मेदार है।''
सोर्स ने आगे बताया, ''रकुल इस महाकाव्य की दुनिया में कदम रखने के लिए उत्साहित हैं और कागजी कार्रवाई जल्द ही होगी। अभिनेत्री रामायण की सदाबहार कहानी से जुड़ने को जीवन में एक बार मिलने वाला अवसर मान रही हैं।'' अगर सब सही रहता है तो रकुल जैकी भगनानी के साथ शादी के बाद इस फिल्म की शूटिंग कर सकती हैं।
ये है स्टारकास्ट
अभी तक राम के रोल में रणबीर कपूर, सीता के लिए साई पल्ल्वी और हनुमान के रोल के लिए सनी देओल को चुना गया है। वहीं विभीषण के रोल में आपको विजय सेतुपति और केकैई के रोल में लारा दत्ता नजर आएंगी।
कब रिलीज होगी फिल्म?
नितेश कुमार अपनी इस रामायण की शूटिंग मार्च, 2024 से शुरू करेंगे। शुरुआती शूटिंग रणबीर कपूर और साई पल्लवी के साथ होने वाली है। वहीं सनी देओल मई में ज्वाइन कर सकते हैं। फिल्म को अगले साल 2025 में दिवाली के मौके पर रिलीज करने का प्लान है। रामायण को तीन भागों में बनाया जाएगा।