जब रितेश देशमुख ने शाहरुख़ खान के घर भिजवा दिया था देश में आया पहला iphone, ऐसा था किंग खान का रिएक्शन
लेकिन इसके अलावा इनका इतना खास रिश्ता है कि एक बार रितेश ने किंग खान को लॉन्च हुआ iphone गिफ्ट में दिया था।
Updated : September 10, 2022 09:42 AM ISTलेकिन इसके अलावा इनका इतना खास रिश्ता है कि एक बार रितेश ने किंग खान को लॉन्च हुआ iphone गिफ्ट में दिया था।
बॉलीवुड के किंग शाहरुख़ खान और रितेश देशमुख अच्छा बांड शेयर करते हैं। दोनों को कई बार पार्टी, इवेंट, अवार्ड् शोज़ में साथ देखा गया है। लेकिन इसके अलावा इनका इतना खास रिश्ता है कि एक बार रितेश ने किंग खान को लॉन्च हुआ iphone गिफ्ट में दिया था।
दरअसल, रितेश का एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक्टर बताते हैं कि दुनिया में पहली बार लॉन्च हुआ iphone उन्होंने शाहरुख़ के घर भिजवा दिया था। रितेश गाड़ी में बैठे हुए बताते हैं कि जब दुनिया में पहली बार iphone लॉन्च हुआ था तो उनका कोई जानने वाला अमेरिका से आ रहा था और वो उनके लिए दो iphone लेता आया। ये बात इसलिए भी खास है कि इंडिया में शायद रितेश वो पहले या दूसरे शख्स थे जिनके पास वो फोन था। ऐसे में उन्होंने सोचा कि शाहरुख़ कितने बड़े टेक्नोलॉजी फैन हैं। ऐसे में उन्होंने एक iphone उनके घर भिजवा दिया। फिर रात के 11 बजे बादशाह खान ने रितेश को फोन लगाया। उन्होंने कहा कि ये कमाल की चीज़ है। उन्हें फ़ोन पा कर इतनी खुशी हुई थी कि उन्होंने रितेश से शादी करने तक का प्रस्ताव रख दिया था।
इसके अलावा रितेश रितेश देशमुख ने एक बार आगे बताया था कि वो एक क्वॉलिफाइड आर्किटेक्ट हैं और उन्होंने शाहरुख का रेड चिली एंटरटेनमेंट ऑफिस भी डिजाइन किया है। रितेश इस बारे में बताया था कि जब शाहरुख खान ने मुझे अपना ऑफिस डिजाइन करने का काम दिया था। तो उन्होंने कहा था कि वो कोई उनसे भी अच्छा आर्किटेक्ट लेकर आयेंगे। लेकिन शाहरुख़ ने उनसे कहा कि वो ये ऑफिस उन्हीं से डिजाइन करवाना चाहते हैं। ये हैं दोनों की दोस्ती।