Salaar First Review: धमाकेदार है प्रभास की फिल्म, 3 फ्लॉप के बाद अब देंगे ब्लॉकबस्टर?
प्रभास की फिल्म में होने वाला है जबरदस्त धमाका, फर्स्ट मूवी रिव्यू आया सामने, जानिए क्या है फिल्म की खासियत
Updated : December 20, 2023 07:43 PM ISTप्रभास की फिल्म में होने वाला है जबरदस्त धमाका, फर्स्ट मूवी रिव्यू आया सामने, जानिए क्या है फिल्म की खासियत
प्रभास स्टारर फिल्म सालार का क्रेज भी उतना ही बना हुआ है जितना शाहरुख खान की फिल्म डंकी का। हालांकि रिलीज पास आते आते शाहरुख खान की फिल्म पीछे हो गई और सालार ने एडवांस बुकिंग में डंकी से दोगुनी कमाई कर ली है। डंकी 21 दिसंबर को रिलीज हो रही है और सालार को 22 दिसंबर को रिलीज किया जा रहा है। रिलीज से पहले सालार का फर्स्ट रिव्यू भी सामने आया है। इसमें फिल्म के धमाकेदार बताया 4 स्टार दिए गए हैं।
रिव्यू में लिखा गया है, ''सालार एक भव्य मूवी है। जो खून-खराबे से भरी हुई है। साथ ही ये मूवी पावरफुल परफॉर्मेंस और सिनेमेटोग्राफी से भरी हुई है। प्रभास मूवी में पूरी तरह से जंगली लगे है जो फिजिकली और इमोशनली दोनों ही इमोशन्स में धांसू एक्टिंग करते दिखे। जबकि, पृथ्वीराज सुकुमारन शांत और लाइमलाइट चुराने वाली परफॉर्मेंस देते दिखे।''
फिल्म में श्रुति हासन और पृथ्वीराज सुकुमारन लीड रोल में नजर आए हैं। प्रभास इस फिल्म से पहले साहो, राधे श्याम और आदिपुरुष नाम की तीन फ्लॉप फिल्में दे चुके हैं। अब देखना होगा कि उनकी इस चौथी फिल्म का क्या हाल होता है।
सालार को केजीएफ के डायरेक्टर प्रशांत नील ने डायरेक्ट किया है। इसलिए भी फिल्म का काफी क्रेज पहले से बना हुआ है और इसकी एडवांस बुकिंग से ये साफ हो गया है कि प्रभास का जलवा इस बार दिखने वाला है। फिल्म में दोस्तों की कहानी दिखाई जाएगी जो पहले दोस्त होते हैं और बाद में कट्टर दुश्मन बन जाते हैं। सालार को दो भागों में बनाया जाएगा। फिलहाल इसका पहला पार्ट रिलीज किया जा रहा है।
सालार की एडवांस बुकिंग की बात करें तो इस फिल्म की 10,83,028 टिकटें बिकी हैं, जिससे फिल्म को 22.9 करोड़ रुपये का फायदा हुआ है। ये फिल्म हिंदी, कन्नड़, तेलुगु, तमिल और मलयालम भाषा में रिलीज हो रही है।