सालार के टीजर में KGF की तरह ताबड़तोड़ एक्शन करते दिखे प्रभास, वीडियो ने सोशल मीडिया पर उड़ाया गर्दा
कुछ देर पहले ही फिल्म सालार का टीजर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म के टीजर में साउथ सुपरस्टार प्रभास दमदार अवतार में नजर आ रहे हैं।
Updated : October 20, 2023 05:24 PM ISTकुछ देर पहले ही फिल्म सालार का टीजर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म के टीजर में साउथ सुपरस्टार प्रभास दमदार अवतार में नजर आ रहे हैं।
बीते कुछ समय से साउथ सुपरस्टार प्रभास फैंस के बीच हंगामा मचा रहे हैं। फिल्म आदिपुरुष की रिलीज के बाद से ही प्रभास सुर्खियों में बने हुए हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि प्रभास एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस पर राज करने के लिए तैयार हैं। कुछ देर पहले ही प्रभास की फिल्म 'सालार पार्ट 1 सीजफायर' का टीजर रिलीज कर दिया गया है। जानेमाने निर्देशक प्रशांत नील द्वारा निर्मित यह यूनिवर्स हैरान कर देने वाले एक्शन की झलक पेश करता है। भारतीय फिल्म इंडस्ट्री को सबसे बड़ी एक्शन फिल्म्स देने वाले निर्देशक प्रशांत नील सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर केजीएफ के पीछे मौजूद एक अहम नाम हैं।
बड़े पैमाने और शानदार स्टार कास्ट से सजी इस फिल्म के निर्माताओं ने हमें सबसे जबरदस्त टीजर में सिर्फ कुछ आकर्षक झलकियाँ दिखाई हैं, जबकि उन्होंने मेजर कंटेंट को सिर्फ मेन थिएटर ट्रेलर के लिए संभाल कर रखा है, जो जल्दी रिलीज होगी। इस मेगा प्रोजेक्ट का निर्माण सफल केजीएफ फ्रेंचाइजी के निर्माता होम्बले फिल्म्स के विजय किरागांदुर द्वारा किया गया है, और इसमें केजीएफ फ्रेंचाइजी की वही तकनीकी टीम भी शामिल है।
रामोजी फिल्म सिटी और उसके आसपास 14 बेहद बड़े सेटों के निर्माण के साथ, यह फिल्म ऐसी शानदार पेशकश करने का वादा करती है जो बड़े पर्दे पर पहले कभी नहीं देखी गई है। सालार में प्रभास, पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासन और जगपति बाबू के साथ कई टैलेंटेड बड़े कलाकार शामिल होने के लिए तैयार हैं। प्रशांत नील द्वारा निर्देशित, बहुप्रतीक्षित फिल्म 28 सितंबर, 2023 को तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, तमिल और हिंदी के साथ 5 भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
सालार पार्ट 1 अब तक बनी सबसे बड़ी भारतीय फिल्मों में से एक है, जो बाहुबली और केजीएफ फ़्रांचीजी जैसी पॉपुलर ब्लॉकबस्टर फिल्मों के बराबर है। निर्माताओं ने सीन्स को अच्छी तरह से बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है, हाई केवल के वीएफएक्स और दिल जीत लेने वाले एक्शन सीन्स को देने के लिए उन्होंने फॉरेन स्टूडियो और स्टंटमैन की खासियत को शामिल किया है।