'द बुल' को ब्लॉकबस्टर बनाने के लिए सलमान खान ने रातों रात बढ़ाया वजन, शॉकिंग ट्रांसफॉर्मेशन देखकर फैंस को लगा सदमा
हाल ही में सलमान खान की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिनमें उनका लुक काफी बदला बदला नजर आ रहा है।
Updated : February 06, 2024 11:29 AM ISTहाल ही में सलमान खान की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिनमें उनका लुक काफी बदला बदला नजर आ रहा है।
बिग बॉस 17 के फिनाले के बाद से ही सलमान खान सोशल मीडिया की दुनिया से गायब हो गए हैं। सलमान खान इन दिनों अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं। इसी बीच सलमान खान ने कुछ ऐसा कर दिया है जिसे देखकर उनके फैंस को सदमा लग गया है। बीती रात से ही सलमान खान की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों को सलमान खान के फैंस ने शेयर की है। इन तस्वीरों में सलमान खान अपने गैलेक्सी के अपार्टमेंट में बॉलीवुड प्रोड्यूसर राधिका काबरा के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं।
इन तस्वीरों में सलमान खान के पिता सलीम खान को भी देखा जा सकता है। तस्वीर में सलमान खान का वजन काफी बढ़ा नजर आ रहा है। एक बार के लिए तो फैंस सलमान खान को पहचान ही नहीं पाए। सलमान खान को देखकर ऐसा लग रहा है कि जैसे वो अपना सारा समय जिम में ही बिता रहे हैं। सलमान खान के इस शॉकिंग ट्रांसफॉर्मेशन ने फैंस के होश ही उड़ा दिए हैं।
58 साल की उम्र में सलमान खान ने अपने एब्स देखकर सबको चौंका दिया है। हालांकि तस्वीरों में सलमान खान का पेट भी बाहर निकला दिख रहा है जिसे वो छिपाने की कोशिश कर रहे हैं। पेट की वजह से कुछ लोगों ने सलमान खान की मजाक बनानी शुरू कर दी है। लोग तो ये तक बोल रहे हैं कि सलमान खान ने अपनी फिटनेस पर ध्यान देना ही बंद कर दिया है।
वहीं रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि सलमान खान का ये लुक उनकी आगामी फिल्म द बुल के लिए रखा गया है। इस फिल्म में सलमान खान एक अलग ही अंदाज में नजर आने वाले हैं। वायरल हो रही इन तस्वीरों ने सलमान खान के फैंस के दिलों की धड़कन को और भी बढ़ा दिया है।