सलमान खान 60 की उम्र में रिलीज करेंगे 'टाइगर 4', भाईजान ने खुद किया कंफर्म
सलमान खान ने कंफर्म की टाइगर 4, क्रिकेट विश्व कप के दौरान कैटरीना कैफ के साथ किया ये ऐलान
Updated : November 20, 2023 11:57 AM ISTसलमान खान ने कंफर्म की टाइगर 4, क्रिकेट विश्व कप के दौरान कैटरीना कैफ के साथ किया ये ऐलान
Salman Khan and Katrina Kaif
सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म टाइगर 3 इन दिनों थिएटर्स पर खूब धूम मचा रही है। हालांकि वर्ल्ड कप वाले दिन फिल्म की कमाई में कुछ गिरावट देखने को मिली और फिल्म ने रविवार के दिन करीब 10 करोड़ रुपये कमाए जबकि अमूमन वीकेंड के दिन फिल्मों की कमाई में तगड़ा उछाल देखने को मिलता है। वैसे क्रिकेट वर्ल्ड कप का मजा का सलमान खान और कैटरीना कैफ ने भी लिया। दोनों कमेंट्री के दौरान स्टूडियो में मौजूद थे और यहां पर भी भाईजान ने अपनी फिल्म को प्रमोट करने का कोई मौका नहीं छोड़ा।
दरअसल कैटरीना कैफ यहां विराट कोहली की आईपीएल से लेकर अब तक की तारीफ कर रही थीं और तभी सलमान ने टाइगर 4 कंफर्म की। कैटरीना कैफ ने कहा, ''विराट को देखकर जब उन्होंने आरसीबी के लिए आईपीएल खेलना शुरू किया, तब से लेकर अब तक के सफर और ग्राफ को देखिए...." कैटरीना ये बोल ही रही थीं कि सलमान ने बीच में कहा, ''आपने टाइगर 1 से लेकर टाइगर 3 भी देखी ना और वह भी 57 पर। अब 60 पर टाइगर 4 का इंतजार करें।" सलमान खान यहां अपनी उम्र का जिक्र कर रहे थे।
#katrinakaif has all praises for her neighbor #ViratKohli𓃵 & @BeingSalmanKhan CONFIRMS #tiger4 !!!! So much in one single clip 😍😍 love how kk's favorite is #ViratKohli𓃵 !!! ❤️❤️❤️ #INDvsAUS pic.twitter.com/QicFQlFSWS
— sanghamitra 🇮🇳 (@sanghamitra_4) November 19, 2023
सलमान खान की टाइगर 3 ने फिलहाल 8 दिन में करीब 229 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। वर्ल्डवाइड कलेक्शन में ये आंकड़ा 300 करोड़ रुपये के पार है। ये आंकड़ा अभी आगे और बढ़ता जाएगा क्योंकि टाइगर 3 की टक्कर में अभी और कोई नहीं है। फिल्म की लोग तारीफ कर रहे हैं और इससे पहले से ही लोगों को काफी उम्मीदें थीं। शाहरुख खान और ऋतिक रोशन के कैमियो ने भी फिल्म में चार चांद लगा दिए हैं। हां, वर्ल्ड कप की वजह से एक दिन का फिल्म को नुकसान झेलना पड़ा है लेकिन ये जल्द ही रिकवर हो जाएगा। देखना होगा कि सलमान खान शाहरुख खान को इस नए स्पाई यूनिवर्स में पीछे छोड़ पाते हैं या नहीं।