Shaitaan Box Office Day 5: फैंस के सिर से उतरा अजय देवगन का 'काला जादू', कमाई को लगी बुरी नजर
बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की फिल्म शैतान की कमाई में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है।
Updated : March 13, 2024 09:46 AM ISTबॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की फिल्म शैतान की कमाई में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है।
बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और आर माधवन इस समय लगातार फैंस के बीच सुर्खियां बटोर रहे हैं। बीते हफ्ते अजय देवगन और आर माधवन की फिल्म शैतान ने बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दी थी। फिल्म 'शैतान' इस समय लापता लेडीज को कड़ी टक्कर दे रही है। किरम राव की ये फिल्म फिल्म 'शैतान' का आगे टिक नहीं पा रही है। वहीं अब समय के साथ फिल्म 'शैतान' की कमाई भी गिरने लगी है। वीकेंड खत्म होते ही फिल्म 'शैतान' की कमाई में गिरावट दर्ज की गई थी। सोमवार होने की वजह से अजय देवगन और आर माधवन की इस हॉरर फिल्म की कमाई अचानक गिर गई।
आंकड़ों के मुताबित शैतान ने ओपनिंग डे पर 24.6 करोड़ की कमाई की थी। इस फिल्म ने पहले दिन 14.75 करोड़ दूसरे दिन और 18.75 करोड़ रुपए तीसरे दिन जुटाए थे। वहीं चौथे दिन ये आंकड़ा केवल 7 करोड़ की पार कर पाया है। वहीं पांचवे दिन फिल्म 'शैतान' ने करीब 6.75 करोड़ रुपए अपनी झोली में डाले हैं। कुल मिलाकर देखा जाए तो फिल्म शैतान ने पांच दिनों में केवल 88 करोड़ का बिजनेस किया है। बताया जा रहा है कि फिल्म शैतान की अब तक की ऑक्यूपेंसी 14,96 रही है।
कहना गलत नहीं होगा कि फिल्म शैतान का बज्ज अब भी लोगों के बीच बना हुआ है। हालांकि वीकेंड खत्म होते ही फिल्म शैतान की कमाई में और भी ज्यादा गिरावट देखने को मिलेगी। 15 मार्च यानी होली से ठीक पहले को बॉक्स ऑफिस पर एक साथ कई फिल्में रिलीज हो रही हैं। इनमें से एक फिल्म सिद्धार्थ मल्होत्रा की योद्धा भी है। इन फिल्मों की रिलीज का खामियाजा फिल्म शैतान भुगतने वाली है।
गौरतलब है कि फिल्म शैतान एक हॉरर फिल्म है जिसमें अजय देवगन, आर माधवन, ज्योतिका और जानवी बोदीवाला अहम रोल में नजर आ रहे हैं। अजय देवगन और आर माधवन की फिल्म शैतान साल 2023 में आई गुजराती फिल्म वश का हिंदी रीमेक है। फिल्म शैतान को अजय देवगन, जियो स्टूडियो और पानोरामा स्टूडियो ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म का म्जूजिक अमित त्रिवेदी और सुधाकर रेड्डी ने दिया है।