Shaitaan box office day 1: फाइटर को पीछे नहीं छोड़ पाई शैतान, पहले दिन इतनी हुई कमाई
अजय देवगन और आर माधवन की फिल्म पहले दिन लोगों को आई पसंद, कर डाली इतने करोड़ की कमाई
Updated : March 09, 2024 09:57 AM ISTअजय देवगन और आर माधवन की फिल्म पहले दिन लोगों को आई पसंद, कर डाली इतने करोड़ की कमाई
अजय देवगन (Ajay Devgn) और आर माधवन (R Madhavan) स्टारर फिल्म शैतान (Shaitaan) 8 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। एडवांस बुकिंग में फिल्म के लिए ठीक ठाक आंकड़े देखने को मिल रहे थे। जिसके चलते फिल्म ने पहले दिन ओपनिंग में डबल डिजिट कमाई कर ली है और इस तरह ये फिल्म साल 2024 में पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। बता दें कि ओपनिंग डे पर इस साल सबसे ज्यादा कमाई ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म फाइटर ने की है। फिल्म ने 24.60 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।
बात करें शैतान की तो Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने 14.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। फिल्म को लोगों महाशिवरात्रि के दिन अच्छा रिस्पॉन्स दिया है। तमाम लोगों की महाशिवरात्रि के दिन छुट्टी थी और इसलिए वो अपने परिवार के साथ भी इस फिल्म को देखने निकले थे। अभी फिल्म के सामने वीकेंड भी है तो उम्मीद है कि फिल्म अच्छा कर जाएगी। हालांकि फिल्म 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर पाती है या नहीं, ये देखना होगा।
अजय देवगन और आर माधवन पहली बार इस फिल्म के लिए साथ आए हैं। शैतान फिल्म में आर माधवन की एक्टिंग की तारीफ चारों तरफ हो रही है। फिल्म अजय देवगन के प्रोडक्शन में ही बनी है। शैतान को विकास बहल से डायरेक्ट किया है। ये फिल्म गुजराती फिल्म वश का हिंदी रीमेक है। अजय देवगन और आर माधवन के अलावा फिल्म में ज्योतिका और जानकी बोदीवाला ने भी अहम रोल निभाया है।
अजय देवगन की ये साल की पहली फिल्म है। फिल्म का ट्रेलर ही लोगों को काफी जबरदस्त लगा था। हालांकि क्रिटिक फिल्म को मिला जुला रिस्पॉन्स दे रहे हैं। कुछ का कहना है कि फिल्म से ज्यादा ट्रेलर जबरदस्त था। फिलहाल पहले दिन तो लोगों ने फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स दिया है। लेकिन आने वाले वीक डेज पर चीजें साफ हो पाएंगी।