Shaitaan Box Office Day 3: वीकेंड पर छाए अजय देवगन और आर माधवन, 50 करोड़ के पार हुई कमाई
शैतान ने किया वीकेंड पर ताबड़तोड़ कलेक्शन, अजय देवगन की फिल्म ने कमा डाले इतने करोड़
Updated : March 12, 2024 10:19 AM ISTशैतान ने किया वीकेंड पर ताबड़तोड़ कलेक्शन, अजय देवगन की फिल्म ने कमा डाले इतने करोड़
अजय देवगन और आर माधवन स्टारर फिल्म शैतान लोगों को पसंद आ रही है। पिछले दिन दिनों में फिल्म ने डबल डिजिट कमाई ही की है। महाशिवरात्रि पर 8 मार्च को रिलीज हुई इस फिल्म ने तीन दिन में 50 करोड़ रुपये से ऊपर की कमाई कर डाली है। शैतान साल 2024 की ओपनिंग डे पर दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है। जबकि पहले नंबर पर फाइटर है जिसने ओपनिंग डे पर 24.6 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
शैतान की अब तक की कमाई पर नजर डालें तो Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने शुक्रवार को 14.75 करोड़ रुपये कमाए थे। शनिवार की फिल्म का कलेक्शन 18.75 करोड़ रुपये रहा था। वहीं तीसरे दिन फिल्म ने 20 करोड़ रुपये की कमाई की है। इस तरह फिल्म ने तीन दिन में 53.50 करोड़ रुपये कमा डाले हैं।
क्या है फिल्म की कहानी?
शैतान एक गुजराती फिल्म वश का हिंदी रीमेक है जिसमें अजय देवगन और आर माधवन के अलावा आपको फिल्म में ज्योतिका और जानवी बोदीवाला अहम रोल में नजर आएंगी। फिल्म की कहानी काले जादू और वशीकरण को लेकर है लेकिन फिल्म इसका सपोर्ट नहीं करती है। इसमें आर माधवन की एक्टिंग से लोग सबसे ज्यादा इंप्रेस होते नजर आ रहे हैं। वो फिल्म के विलेन हैं और लोग उन्हें इस रोल में भी पसंद कर रहे हैं।
इसमें एक वनराज (आर माधवन) नाम के शख्स को दिखाया गया है जो कि अबीर (अजय देवगन) नाम के शख्स के घर में एक बहाने से घुस आता है और उसकी बेटी को अपने वश में कर लेता है। जब तक वो उसे वहां से ले नहीं जाता है, तब तक वो उस परिवार का जीना मुहाल कर देता है। उसे ऐसी ही सैंकड़ों की जरूरत होती है, लेकिन वो ऐसा क्यों करता है, इसके लिए आपको फिल्म देखनी होगी।