सिद्धार्थ मल्होत्रा-कियारा आडवाणी इस महीने से शुरू करेंगे अपनी दूसरी फिल्म की शूटिंग
जानिए शेरशाह के बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी कब करने जा रहे हैं अपनी दूसरी फिल्म की शूटिंग
Updated : October 20, 2023 05:23 PM ISTजानिए शेरशाह के बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी कब करने जा रहे हैं अपनी दूसरी फिल्म की शूटिंग
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी बॉलीवुड के धांसू कपल्स में से एक हैं। दोनों ने इसी साल फरवरी में शादी की है। सिद्धार्थ और कियारा की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है, लोग दोनों को एक साथ देखना चाहते हैं। लेकिन शेरशाह के बाद दोनों किसी फिल्म में साथ नजर नहीं आए हैं। बीच में दोनों की तीन फिल्मों की डील की बात सामने आई थी लेकिन करण ने इस बात तो खारिज कर दिया था।
अब दोनों एक्टर्स की एक बार फिर से साथ में फिल्म करने की खबरें सामने आ रही है। लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक शादी के बाद दोनों अपनी पहली फिल्म साथ में करने जा रहे हैं। फिल्म की शूटिंग अगस्त में शुरू होगी। इससे ज्यादा डिटेल्स अभी सामने नहीं आई हैं। ना ही इस पर अभी कोई ऑफिशियल जानकारी है। जाहिर है अगर ये कपल दोबारा साथ आता हैं तो फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा।
पहली बार सिद्धार्थ और कियारा ने फिल्म शेरशाह में साथ काम किया था। कहा जाता है कि दोनों का प्यार यहीं से परवान चढ़ा था। लेकिन सिद्धार्थ और कियारा ने दुनिया से अपने प्यार को छुपाकर रखा था। लेकिन दोनों की डेटिंग की खबरें तो सामने आती ही रहती थीं। शेरशाह को दर्शकों से खूब प्यार मिला था और दोनों की जोड़ी को भी काफी पसंद किया गया था।
वर्कफ्रंट की बात करें तो कियारा आडवाणी की फिल्म सत्य प्रेम की कथा आने वाली है। इसमें वो कार्तिक आर्यन के साथ लीड रोल मे हैं। ये फिल्म 29 जून, 2023 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इसके बाद वो आरआरआर एक्टर राम चरण के साथ भी अगली फिल्म की शूटिंग करेंगी। वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा वेब सीरीज में अपना डेब्यू कर रहे हैं। वो रोहित शेट्टी की वेब सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स में पुलिस इंस्पेक्टर के रोल में नजर आएंगे।