गदर 2 की सक्सेस के बाद सुभाष घई भी बनाएंगे 'खलनायक 2', संजय दत्त के साथ कौन आएगा नजर?
संजय दत्त की खलनायक का बनेगा सीक्वल, गदर 2 से इंस्पायर हुए सुभाष गई
Updated : October 20, 2023 05:27 PM ISTसंजय दत्त की खलनायक का बनेगा सीक्वल, गदर 2 से इंस्पायर हुए सुभाष गई
सनी देओल स्टारर फिल्म गदर 2 की सक्सेस के बाद बॉलीवुड की कई आइकॉनिक फिल्मों के सीक्वल की मांग उठने लगी है। सनी देओल तो खुद बॉर्डर 2 बनाने की तैयारियों में जुट गए हैं। इसके अलावा अब सुभाष घई ने भी इशारा किया है कि वो अभी अपनी धांसू फिल्मों का सीक्वल बनाएंगे। इनमें सबसे पहला नंबर संजय दत्त स्टारर फिल्म खलनायक का होने वाला है। फिल्म में जैकी श्रॉफ और माधुरी दीक्षित लीड रोल में थे।
पिंकविला से हुई बातचीत में सुभाष गई ने बताया कि वो पहले खलनायक को दोबारा सितंबर में रिलीज करने वाले हैं। उन्होंने कहा, ''हमने पहले ही मुक्ता आर्ट्स सिनेमा के माध्यम से 4 सितंबर को खलनायक को रिलीज करने की योजना बनाई है, जहां हमारे पास 100 से ज्यादा स्क्रीन्स हैं। हम प्रेस के साथ फिल्म की दोबारा रिलीज का जश्न मनाएंगे।''
इसके बाद उन्होंने कहा कि खलनायक, कर्मा और सौदागर उनकी आइकॉनिक फिल्में हैं और कई प्रोड्यूसर्स उनकी इन फिल्मों का रीमेक बनाने के लिए कह रहे हैं। सुभाष ने कहा, ''तो आप जल्द ही हमारी कंपनी से इन बड़ी आइकॉनिक फिल्मों में से एक के सीक्वल के बारे में कुछ खबर सुन सकते हैं। हमारे पास एक स्टोरी लैब है, वो कहानी पर काम करते रहते हैं और मैं उस डिपार्टमेंट का हेड हूं। लोगों को नॉस्टेल्जिया पसंद है और खलनायक के बल्लू-बलराम बड़े पैमाने पर स्क्रीन पर नजर आ सकते हैं।''
घई ने आगे कहा, ''गदर 2 की सक्सेस के बाद मुझे कई मैसेज मिल रहे हैं, 'आप खलनायक 2 क्यों नहीं बनाते?' इसलिए हम इस पर सोच रहे हैं और आप जल्द ही खबर सुनेंगे। इसमें संजय और एक नया स्टार होगा, ये दोनों एक साथ होंगे।''
खलनायक फिल्म को जून में 30 साल पूरे हो चुके हैं। संजय दत्त ने इस मौके पर फिल्म के कुछ बीटीएस वीडियोज अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किए थे और अपनी यादों को ताजा करते हुए सुभाष घई समेत बाकी टीम का आभार जताया था।