ताली प्रोमो: सुष्मिता सेन बनीं ट्रांसजेंडर, गौरी की कहानी देखकर दहलेगा दिल
ताली प्रोमो: सुष्मिता सेन की नई मूवी से मचने वाला है धमाल, ट्रांसजेंडर के रोल में दिखीं सुपरधांसू
Updated : October 20, 2023 05:26 PM ISTताली प्रोमो: सुष्मिता सेन की नई मूवी से मचने वाला है धमाल, ट्रांसजेंडर के रोल में दिखीं सुपरधांसू
सुष्मिता अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स को लेकर काफी टाइम से सुर्खियों में बनी हुई हैं। एक है उनकी पॉपुलर वेब सीरीज आर्या 3 और दूसरी है उनकी फिल्म ताली। अब मेकर्स ने उनकी फिल्म ताली का टीजर शेयर कर दिया है। फिल्म ताली में सुष्मिता सेन एक ट्रांसजेंडर का रोल कर रही हैं। फिल्म में एक्ट्रेस सोशल एक्टिविस्ट गौरी सावंत का रोल कर रही हैं जिन्होंने अपनी कम्युनिटी के लिए काफी काम किया है।
प्रेमो में सुष्मिता ने हूबाहू गौरी का कैरेक्टर पकड़ा है और वो काफी हद तक सेम उनके जैसे ही लग रही हैं। गौरी की जिंदगी में क्या क्या तकलीफें आईं और इनसे डटकर सामना करते हुए वो कैसे आगे बढ़ीं ये इस फिल्म में दिखाया जाएगा। सुष्मिता सेन साड़ी वाले लुक मे हैं। गले में माला और माथे पर बड़ी सी बिंदी है।
टीजर में ही जो डायलॉग है वो ही आपके दिमाग में छप जाएंगे। जबकि अभी तो फिल्म आना बाकी है। सुष्मिता कहती हैं कि उन्हें सम्मान, स्वाभिमान और स्वतंत्रा से जीना है। वो ये भी कहते हुए दिख रही हैं कि आपको अपनी असलियत दिखाकर जीना है वरना बड़ा मुश्किल हो जाता है। यानी फिल्म में आपको एक भरपूर प्रेरणा से भरी कहानी देखने को मिलेगी जो आप में भी आत्मविश्वास भर देगी। बता दें कि सुष्मिता सेन की ये फिल्म ताली थिएटर पर नहीं बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर 15 अगस्त को रिलीज होगी जिसे आप फ्री में देख सकते हैं।
सुष्मिता ने प्रोमो रिलीज होने से पहले लाइव किया था और इसमें आर्या 3 और ताली की बात की थी। दरअसल एक्ट्रेस की तबियत बीच में खराब हुई थी और ये सबको पता है। जिसक चलते फैंस काफी परेशान हो गए थे। अपनी हेल्थ का अपडेट देते हुए उन्होंने कहा, ''भगवान की कृपा से मैं अच्छा खा रही हूं। मैं बढ़िया से ठीक हो रही हूं। बहुत सारी यात्राएं हैं। मैं यह पता लगा रही हूं कि ताली और आर्या 3 को आप तक जल्दी कैसे पहुंचाऊं। बाकी स्वास्थ्य ठीक है।''