TBMAUJ Box Office Day 3: शाहिद कपूर की फिल्म में आया 40% का उछाल, संडे को कमा डाले इतने करोड़
शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म ने वीकेंड पर किया अच्छा कलेक्शन, जानें तीन दिन की कुल कमाई
Updated : February 12, 2024 02:26 PM ISTशाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म ने वीकेंड पर किया अच्छा कलेक्शन, जानें तीन दिन की कुल कमाई
शाहिद कपूर और कृति सेनन स्टारर फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' को रिलीज हुए तीन दिन हो गए हैं। और हर एक दिन फिल्म की में उछाल ही देखने को मिला है। रविवार को लोग ये फिल्म देखने निकले और अपना संडे एंजॉय किया। फिल्म एक रोमकॉम है और एक अनोखी रोबोट और इंसान की प्रेम कहानी पर आधारित है। फिल्म को पहले दिन तो उम्मीद से कम कलेक्शन मिला था। लेकिन वीकेंड पर इसमें उछाल आया।
सैक्निल्क की रिपोर्ट के मुताबिक पहले दिन 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' ने 6.7 करोड़ रुपये कमाए थे। वहीं फिल्म ने दूसरे दिन 9.65 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। जबकि तीसरे दिन रविवार को फिल्म में पहले दिन के मुकाबले करीब 40% का उछाल देखने को मिला है। संडे को शाहिद और कृति की फिल्म ने 10.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। कुल मिलाकर पिछले दिन में फिल्म ने 27.1 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।
शाहिद कपूर और कृति सेनन के अलावा फिल्म में धर्मेंद्र हैं जिन्होंने शाहिद के दादा जी का रोल किया है। वहीं डिंपल कपाड़िया भी फिल्म का हिस्सा हैं जिन्होंने शाहिद की मौसी का रोल किया है और उन्होंने वो रोबाट बनाया है जिसका रोल कृति सेनन ने फिल्म में निभाया है।
तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया 2
'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' का सीक्वल भी आएगा जिसमें जाह्नवी कपूर लीड रोल करती नजर आएंगी। मेकर्स ने इस बात की झलक साफ तौर से क्लाईमैक्स में दिखा दी हैं। हालांकि कृति सेनन भी फिल्म का हिस्सा बनी रहेंगी। लेकिन कुछ अलग ही मोड़ फिल्म में आने वाला है। शाहिद को अब रोबोट से दूर रहना और इसलिए वो आखिर में जाह्नवी के साथ जाते दिखते हैं। लेकिन आखिर में उनका ध्यान दोबारा कृति सेनन पर भी पड़ता नजर आता है। फिलहाल तो देखगा होगा कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना सक्सेस हो पाती है।