TBMAUJ Box office Day 4: सोमवार को धड़ाम से गिरा शाहिद कपूर की फिल्म का कलेक्शन, सिर्फ इतनी हुई कमाई
शाहिद कपूर की फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' को सोमवार को लगा झटका, वीकडेज के पहले दिन सिर्फ इतनी कमाई
Updated : February 13, 2024 11:36 AM ISTशाहिद कपूर की फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' को सोमवार को लगा झटका, वीकडेज के पहले दिन सिर्फ इतनी कमाई
शाहिद कपूर और कृति सेनन स्टारर फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' को लोगों ने वीकेंड पर तो काफी देखा लेकिन वीकडेज पर इस फिल्म को देखने के लिए बहुत कम लोग निकले। शाहिद कपूर की फिल्म को रिलीज के ही दिन वैसे एवरेज रिस्पॉन्स मिला था। ये एक रोमकॉम फिल्म है जिसे काफी लाइट मूड के साथ देखा जा सकता है। इसमें कोई जबरदस्त एक्शन, मारधाड़ या बहुत सस्पेंस नहीं है। लेकिन फिल्म वन टाइम वॉच जरूर है।
हालांकि अब देखना होगा कि फिल्म वीकडेज पर कैसा परफोर्म करती है क्योंकि सोमवार की शुरुआत को फीकी रही है। फिल्म ने पहले दिन 6.7 करोड़ रुपये कमाए थे, दूसरे दिन का कलेक्शन 9.65 करोड़ था और तीसरे दिन फिल्म की कमाई 10.75 करोड़ रुपये रही थी। वहीं सोमवार को चौथे दिन की बात करें तो 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' ने सैक्निल्क के मुताबिक 3.7 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।
क्या है फिल्म की कहानी?
फिल्म की कहानी बिल्कुल साफ है। शाहिद कपूर एक रोबोटिक इंजीनियर हैं जो अपनी मासी डिंपल कपाड़िया की रोबोट बनाने वाली कंपनी में काम करते हैं। डिपंल कपाड़िया अपनी सिफरा रोबोट यानी कृति सेनन के एक्सपेरीमेंट के लिए शाहिद को यूएस बुला लेती हैं और उन्हें कृति यानी अपनी रोबोट के साथ अकेला छोड़ देती हैं। ताकी ये पता चल जाए कि सिफरा रोबोट बिल्कुल इंसानों जैसी है या नहीं। कोई उसे पहचान पाता है या नहीं।
इस दौरान शाहिद इस रोबोट को इंसान समझकर प्यार कर बैठते हैं। लेकिन जब पता चलता है कि वो एक रोबोट है तो उनका दिल थोड़ा टूटता जरूर है लेकिन वो उसी से शादी करने को तैयार हो जाते हैं। लेकिन रोबोट तो रोबोट है और कुछ खराबी आ जाने पर उसके क्या बुरे नतीजे हो सकते हैं वो इस फिल्म के क्लाईमैक्स में दिख ही जाता है।
हालांकि फिल्म के आखिर में ये साफ हो जाता है कि इसका दूसरा पार्ट भी आएगा। जिसमें जाह्नवी कपूर लीड रोल में नजर आ सकती हैं।