द वैक्सीन वॉर ट्रेलर: नाना पाटेकर ने संभाली वैक्सीन की जिम्मेदारी, विवेक अग्निहोत्री का फिर चलेगा सिक्का?
विवेक अग्निहोत्री की अगली फिल्म द वैक्सीन वॉर का ट्रेलर रिलीज, द कश्मीर फाइल्स से निकलेगी आगे?
Updated : October 20, 2023 05:27 PM ISTविवेक अग्निहोत्री की अगली फिल्म द वैक्सीन वॉर का ट्रेलर रिलीज, द कश्मीर फाइल्स से निकलेगी आगे?
विवेक अग्निहोत्री की एक और फिल्म द वैक्सीन वॉर का ट्रेलर रिलीज हो गया है। कोरोना के वक्त देश दुनिया के क्या हालात थे, ये हर कोई जानता है। फिल्म में ये दिखाया जाएगा कि कैसे वैक्सीन बनाने के लिए हमारे देश के साइंटिस्ट्स ने अपना खून पसीना और जी जान लगा दिया था। क्योंकि कोरोना के वक्त हर कोई उम्मीद खो बैठा था। इसलिए ऐसे में इन साइंटिस्ट के लिए ये वैक्सीन तैयार करना नामुमकिन ही लगता था।
ट्रेलर के हिसाब से ये कहानी सच है। यानी सच्ची घटना से प्रेरित होकर बनाई गई है। फिल्म में नाना पाटेकर लीड रोल मे हैं। पल्लवी जोशी फिल्म में दिख रही हैं और वो इस फिल्म की प्रोड्यूसर भी हैं। जबकि फिल्म को विवेक अग्निहोत्री ने ही डायरेक्ट किया है।
द वैक्सीन वॉर के ट्रेलर में नाना पाटेकर और उनकी टीम एक बार को कोरोना के हालातों से जंग हारती नजर आती है लेकिन नाना पाटेकर ही पूरी टीम में हौसल भरते हैं और वैक्सीन बनाने का काम फिर से शुरू करते हैं। अनुपम खेर को फिल्म में पीएम के रोल में देखा जा सकता है। वो नाना पाटेकर से वैक्सीन का स्टेटस मांगते हैं तो नाना पूरे दृढ़ विश्वास के साथ बोलते हैं कि वैक्सीन बनेगी और पहले और सुरक्षित बनेगी।
द कश्मीर फाइल्स की वजह से लोगों की उम्मीदें द वैक्सीन वॉर से भी हैं और देखना होगा कि विवेक अग्निहोत्री इसमें कितना सफल हुए हैं। फिलहाल तो लोगों का फिल्म के लिए अच्छा रिस्पॉन्स आ रहा है। हर कोई फिल्म के ट्रेलर की तारीफ कर रहा है और उम्मीद की जा रही है कि ये फिल्म भी रोंगटे खड़े कर देगी।
द वैक्सीन वॉर 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म का क्लैश फुकरे 3 से होने वाली है। इस फिल्म का भी लोगों को काफी समय से इंतजार था।