दिशा पाटनी से ब्रेकअप के बाद ही टाइगर श्रॉफ ने बना ली थी नई गर्लफ्रेंड, करियर में ले रहे हाँ नई प्यार से मदद
टाइगर श्रॉफ ले रहे हैं नई गर्लफ्रेंड की मदद, आगे अपनी फिल्मों से करेंगे धमाका
Updated : October 20, 2023 05:26 PM ISTटाइगर श्रॉफ ले रहे हैं नई गर्लफ्रेंड की मदद, आगे अपनी फिल्मों से करेंगे धमाका
Tiger Shroff and Deesha Dhanuka
टाइगर श्रॉफ बेशक फिल्मों के मामले में कुछ खास कमाल नहीं कर पा रहे हैं, लेकिन वो अपनी निजी जिंदगी में चल रही उथल-पुथल को लेकर खबरों में बने हुए हैं। पिछले साल एक्ट्रेस दिशा पटानी से ब्रेकअप के अब टाइगर की जिंदगी में मिस्ट्री गर्ल की एंट्री हो गई है। रिपोर्ट की माने तो टाइगर दिशा पटानी से अपने ब्रेक के बाद से ही इस मिस्ट्री गर्ल को डेट कर रहे हैं जिनका नाम दीशा धनुका है। दोनों लगभग एक साल से एक दूसरे के साथ हैं जिसकी किसी को भी भनक नहीं लगी।
दीशा धनुका भी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी हुईं हैं, वो एक प्रोडक्शन हाउस में बड़े औदे पर काम कर रही हैं। ईटाइम्स के सूत्र के मुताबिक दीशा अब टाइगर की जिंदगी में अहम रोल अदा कर रही हैं। उन्हें फिल्मों में रोल चयन करने से लेकर स्क्रिप्ट में मदद कर रही हैं। दीशा, टाइगर को सही रोल और फिल्म के लिए सुझाव दे रही हैं।दोनों के रिश्ते के बारे में इनके परिवार वालों को पता है और इनके इस रिश्ते से भी सभी खुश हैं।
हालांकि, अपने रिश्ते के बारे में टाइगर ने साफ़ इनकार कर दिया और खुद को दो सालों से सिंगल बताया। वहीं दीशा ने अपने और टाइगर के रिश्ते पर बात करने से ही मना कर दिया।
वर्क फ्रंट की बात करें तो टाइगर की पिछले फिल्में बुरी तरह फ्लॉप रही है। उम्मीद है आने वाले वक़्त में वो अपनी फिल्मों से धमाका करें। टाइगर अपने सुपरहीरो अक्षय कुमार के साथ ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में नज़र आयेंगे। उनके पास गनपत पार्ट 1 और स्क्रू ढीला नाम की फिल्में हैं। टाइगर को नए तरह के किरदारों में देखने का इंतजार हो रहा है।