उर्वशी रौतेला के हाथ लगी करण जौहर की फिल्म, खुशी से झूम उठीं एक्ट्रेस
उर्वशी रौतेला अब करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म में दिखाएंगी जलवा, शेयर की ये खास पोस्ट
Updated : October 20, 2023 05:23 PM ISTउर्वशी रौतेला अब करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म में दिखाएंगी जलवा, शेयर की ये खास पोस्ट
उर्वशी रौतेला अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहती है। वो फिल्मों के अलावा अपनी सोशल मीडिया अपीयरेंस के लिए भी छाई रहती हैं। उनकी तस्वीरें काफी वायरल होती रहती हैं। वो अपने फैंस को काफी फैशन गोल्स भी देती हैं। एक्ट्रेस काफी समय से फिल्मों में नजर नहीं आ रही थीं। लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि उनके हाथ सीधे एक बड़ी फिल्म लगी है। वो भी करण जौहर की।
दरअसल एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक फ्लोअर बुके की बूम रैंग शेयर किया है। ये सूरजमुखी के फूलों का एक गिफ्ट रैप है। इसमें एक नोट भी लिखा हुआ है। वहीं उर्वशी ने इस पोस्ट के साथ लिखा है, ''नई शुरुआत।'' साथ में उन्होंने धर्मा प्रोडक्शन को भी टैग किया है और लिखा है कि वो ऑनसेट हैं। यानी उन्हें ये गिफ्ट सेट पर मिला है।
एक्ट्रेस के इस प्रोजेक्ट की डिटेल्स तो फिलहाल सामने नहीं आई हैं। इस बीच फैंस उन्हें खूब बधाइयां दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ''ओएमजी, फाइनली करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस में, बढ़ो और तरक्की करो।'' एक और यूजर ने लिखा, ''फाइनली धर्मा की फिल्म में, गुड लक।'' इसी तरह से एक्ट्रेस को तमाम कमेंट्स मिल रहे हैं।
बता दें कि उर्वशी ने फिल्म 'सिंह साब द ग्रेट' से अपना फिल्मों में डेब्यू किया था। इसके अलावा उन्होंने 'सनम रे', 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती', 'हेट स्टोरी 4' और 'पागलपंती' जैसी फिल्मों में भी काम किया था।
वैसे एक्ट्रेस को कुछ समय पहले क्रिकेटर ऋषभ पंत को लेकर ट्रोल किया गया था। उर्वशी और ऋषभ के रिलेशनशिप की खूब चर्चा होती है। हालांकि दोनों के बीच की अनबन काफी सुर्खियां बनी थी। दोनों ने इनडायरेक्टली एक दूसरे को काफी बातें कही थीं। उर्वशी जब भी क्रिकेट स्टेडियम जाती हैं लोग उनके पीछे पड़ जाते हैं और उनके काफी मीम्स भी बनते हैं।