विजय वर्मा ने इवेंट में करीना कपूर को दे दिया मुंह तोड़ जवाब, वायरल वीडियो में एक्टर की हिम्मत की तारीफ कर रहे हैं फैंस
विजय वर्मा के करीना को दिए इस जवाब ने उन्हें सोशल मीडिया पर स्टार बना दिया है, वायरल हो रहा है वीडियो...अनन्या के बाद करीना को किया रोस्ट
Updated : October 20, 2023 05:27 PM ISTविजय वर्मा के करीना को दिए इस जवाब ने उन्हें सोशल मीडिया पर स्टार बना दिया है, वायरल हो रहा है वीडियो...अनन्या के बाद करीना को किया रोस्ट
करीना कपूर, विजय वर्मा और जयदीप अहलावत की फिल्म ‘जाने जान’ का ट्रेलर आज रिलीज़ हो चुका है। ट्रेलर को अच्छा रिस्पोंस मिल रहा है और फैंस अब फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। मुंबई में ट्रेलर लॉन्च के लिए एक ग्रैंड इवेंट का आयोजन किया गया था। अब इस इवेंट से एक मज़ेदार वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद फैंस बस विजय वर्मा की तारीफ कर रहे हैं।
दरअसल, इवेंट के दौरान करीना बताती हैं कि इस फिल्म को साइन करने से पहले सैफ अली खान ने उन्हें अपने रोल के लिए पहले से तैयार रहने के लिए कहा था। बेबो ने कहा- ‘सैफ ने मुझे पहले ही कहा था कि तुम वैन से मेकअप लगाकर सेट पर जा का डायलॉग बोल दो। प्लीज ये एटीट्यू छोड़ दो क्योंकि तुम जयदीप और विजय वर्मा के साथ काम कर रही हो तो रोल के लिए तैयार हो कर जाना। ये इम्प्रोवाइज करते रहेंगे।’ इसके जवाब में विजय वर्मा ने जो कहा उसके बाद तो वीडियो वायरल होना ही था। ‘विजय ने कहा ‘इस बात के लिए मैं सैफ अली खान का थैंक्यू कहना चाहता हूं, क्योंकि अगर वो नहीं होता तो इन्हें पता नहीं होता हम कौन है। ये कहती ‘कौन हैं ये दो लड़के।’ इस बात के बाद सब हंस दिए और इवेंट खत्म हो गया। लेकिन ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। यूजर्स विजय वर्मा के इस कांफिडेंस की तारीफ कर रहे हैं।
फिल्म ‘जाने जां’ की बात करें तो इसे सुजॉय घोष ने डायरेक्ट किया है जो इससे पहले विद्या बालन के साथ कहानी, कहानी 2 और तापसी पन्नू के साथ बदला जैसी फिल्म कर चुके हैं। फिल्म ‘जाने जां’ एक जापानी नॉवेल The Devotion of Suspect X पर बेस्ड है। किताबी कहानी के अधर पर करीना यानी माया एक सिंगल मदर के किरदार में है अपने अलग हो चुके पति का खून कर चुकी है। इस काम में पड़ोसी उनकी मदद करता है। ये कहानी सस्पेंस और थ्रिलर से भरी है जो करीना कपूर के बर्थडे यानी 21 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर होगी।