RRR 2 का प्लॉट खुद फिल्म के राइटर ने कर दिया लीक, इस देश पर आधारित होगी कहानी
RRR 2 की कहानी में आएगा दिलचस्प मोड़, राइटर विजयेंद्र प्रसाद ने बताई फिल्म के बारे में जरूरी बात
Updated : October 20, 2023 05:26 PM ISTRRR 2 की कहानी में आएगा दिलचस्प मोड़, राइटर विजयेंद्र प्रसाद ने बताई फिल्म के बारे में जरूरी बात
RRR Oscars
राम चरण और जूनियर एनटीआर स्टारर फिल्म आरआरआर की सक्सेस के बाद मेकर्स फिल्म का दूसरा पार्ट भी बनाएंगे। इसके लिए फिलहाल स्क्रिप्ट का काम जोरों पर है। फिल्म को आरआरआर के ही राइटर विजयेंद्र प्रसाद ही लिख रहे हैं। जबकि ये खबरें पहले आ चुकी हैं कि फिल्म को हो सकता है कि एसएस राजामौली डायरेक्ट ना करें जिन्होंने पिछली बार आरआरआर को डायरेक्ट किया था क्योंकि वो महेश बाबू की फिल्म डायरेक्ट करने में बिजी रहेंगे।
वहीं अब आरआरआर 2 से कुछ अपडेट्स सामने आए हैं जिसके मुताबिक फिल्म की कहानी अफ्रीका पर आधारित होगी। राम चरण और जूनियर एनटीआर के कैरेक्टर को अफ्रीका में दिखाया जाएगा और पिछली आरआरआर के बाद से ही कहानी आगे बढ़ाई जाएगी।
विजयेंद्र ने फिल्म और राजामौली के बारे में बात करते हुए कहा, ''मैं उसका स्वभाव जानता हूं। इस दौरान वह किसी और चीज के बारे में नहीं सोचेगा। बाद में, अगर कहानी तैयार हो जाती है और निर्देशक और फिर दो अभिनेताओं राम चरण और जूनियर एनटीआर को पसंद आती है तो चीजें सही हो सकती हैं, इसलिए इस पर अधिक चर्चा करना जल्दबाजी होगी।''
इससे पहले एसएस राजामौली ने भी फिल्म पर बात की थी लेकिन उन्होंने कुछ खास डिटेल बताने से इनकार कर दिया था। उन्होंने कहा था, ''फिलहाल, वो (विजयेंद्र) कहानी पर गंभीरता से काम कर रहे हैं; वो इसे पूरा कर रहे हैं। लेकिन एक बार जब यह स्क्रिप्ट पूरी हो जाएगी है तब हम वास्तव में इस पर विचार करेंगे कि इसे कैसे बनाया जाए, कब बनाया जाए और इसे स्क्रीन पर कैसे लाया जाए।"
फिलहाल तो ये साफ नजर आ रहा है कि आरआरआर के फैंस को इसके सीक्वल के लिए फिलहाल थोड़ा लंबा इंतजार करना होगा। राम चरण और जूनियर एनटीआर भी फिलहाल अपनी अपनी आने वाली फिल्मों के काम पर लगे हैं।