ए थर्सडे टीजर में यामी गौतम के नजर आए अलग ही तेवर, देखने को मिला हाई ड्रामा
एक्ट्रेस यामी गौतम की सस्पेंस थिलर ड्रामा ए थर्सडे का टीजर रिलीज कर दिया गया है। टीजर में एक्ट्रेस का अलग ही अंदाज देखने को मिल रहा है।
Updated : February 09, 2022 12:57 PM ISTएक्ट्रेस यामी गौतम की सस्पेंस थिलर ड्रामा ए थर्सडे का टीजर रिलीज कर दिया गया है। टीजर में एक्ट्रेस का अलग ही अंदाज देखने को मिल रहा है।
ए थर्सडे में यामी गौतम
एक्ट्रेस यामी गौतम की सस्पेंस थिलर ड्रामा ए थर्सडे का टीजर रिलीज कर दिया गया है। इसे डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम किया जाएगा। टीजर काफी ज्यादा रोमांच से भरा हुआ दिखाई दे रहा है। इस फिल्म का टीजर देखने के बाद सभी लोगों के मन में ये सवाल उठ रहा है कि इस फिल्म का ट्रेलर आखिरी कब रिलीज किया जाएगा? तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस फिल्म का ट्रेलर गुरुवार के दिन ही रिलीज किया जाने वाला है।
टीजर के अंदर एक कमरे में खिलौने से लेकर केक तक सब नजर आता है। कमरे में सब कुछ बिखरा हुआ होता है। यह एक किंडरगार्डन की तरह लगता है। बैकग्राउंड में कुछ बच्चों की आवाज सुनाई देती है जैसे कोई नर्सरी क्लास के बच्चों को ट्विंकल-ट्विंकल कविता सिखा रहा हो। ये आवाज यामी गौतम की होती है। टीजर में यामी नीली डेनिम और शॉर्ट कुर्ता पहने हुए एक तरफ से दूसरी तरफ चलती हुई दिखाई देती है। उसी वक्त गोली चलने की आवाज आने लगती है। बाद में सब कुछ शांत हो जाता है। यामी गौतम इसके बाद अजीब सा लुक देती है। एक्ट्रेस के तेवर टीजर में काफी भूतिया अंदाज में नजर आते हैं। टीजर देखकर उनके फैंस काफी हैरान रह गए हैं।
इसके टीज़र में सस्पेंस देखते ही बनता है। यामी के चेहरे पर तनावपूर्ण लुक और एक किंडरगार्टन के खुशनुमा बैकड्रॉप का मिश्रण थ्रिलर के लिए एकदम सही सेटिंग है। हम होस्टेज ड्रामा से जुड़ी अधिक जानकारी जानने के लिए इंतजार नहीं कर सकते! । डिज़्नी+ हॉटस्टार अपने आगामी होस्टेज ड्रामा 'ए थर्सडे' के साथ एड्रेनालाईन की एक रोमांचक खुराक के साथ अपने दर्शकों को रोमांचित करने के लिए पूरी तरह तैयार है। शानदार अभिनेत्री यामी गौतम धर अभिनीत, सस्पेंस ड्रामा आरएसवीपी फिल्म्स द्वारा निर्मित और बेहज़ाद खंबाटा द्वारा निर्देशित है। अप्रत्याशित ट्विस्ट और टर्न से भरपूर, 'ए थर्सडे' दर्शकों को एक रोमांचक सवारी का अनुभव करवाएगी!