Yodha Vs Bastar Box Office: सिद्धार्थ मल्होत्रा के आगे पानी मांगती दिखाई दी अदा शर्मा की फिल्म, जानें कमाई
अदा शर्मा की बस्तर या सिद्धार्थ मल्होत्रा की योद्धा? कौन सी फिल्म कमाई के मामले में निकलेगी आगे?
Updated : March 15, 2024 04:57 PM ISTअदा शर्मा की बस्तर या सिद्धार्थ मल्होत्रा की योद्धा? कौन सी फिल्म कमाई के मामले में निकलेगी आगे?
इस शुक्रवार 15 मार्च को सिनेमाघरों में दो फिल्में रिलीज हुईं। एक है सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) की फिल्म योद्धा (Yodha) और दूसरी है अदा शर्मा (Adah Sharma) स्टारर फिल्म बस्तर (Bastar)। दोनों ही फिल्में काफी अलग हैं। लेकिन पहले दिन दर्शकों से किसे कितना प्यार दिया है, आइये ये जानते हैं। जाहिर है फिल्म योद्धा का काफी बज बना हुआ था। ये सिद्धार्थ की एक एक्शन और देशभक्ति वाली फिल्म है। जबकि अदा शर्मा की फिल्म बस्तर में माओवादियों के आतंकवाद की कहानी बताती है।
अब बात करें की पहले दिन योद्धा ने कितने कमाए तो इंडिया डॉटकॉम की रिपोर्ट के मुताबिक ये फिल्म 6 से 7 करोड़ रुपये की कमाई कमाई कर सकती है। जबकि अदा शर्मा की फिल्मा का हाल काफी बुरा रहने वाला है। बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक बस्तर सिर्फ 40 लाख रुपये तक की कमाई ही कर पाएगी।
दोनों की कमाई में काफी अंतर है। लेकिन योद्धा ने अगर अपना 6 करोड़ रुपये से ऊपर का आंकड़ा हासिल कर लिया तो ये साल की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन जाएगी। अब तक साल 2024 में सबसे ज्यादा कमाई फाइटर (24.60 करोड़) ने की है। दूसरा नंबर अजय देवगन की फिल्म शैतान (15.21 करोड़) का आता है। वहीं तीसरे नंबर पर शाहिद कपूर की तेरी बातों में ऐसा उझला जिया (7.02 करोड़) है।
कैसी है बस्तर?
बस्तर फिल्म की काफी डिस्टर्बिंग भी है और तमाम क्रिटिक्स ने भी अदा शर्मा की फिल्म को फेल बताया है। फिल्म में ऐसे दृश्य भी हैं जिन्हें कमजोर दिल वाले नहीं देख पाएंगे। अदा शर्मा गुस्से वाली एक्टिंग से ज्यादा तेवर दिखाते नजर आ रही हैं। फिल्म के तमाम सीन्स आपको इरीटेट भी करेंगे जिससे आपको सिनेमाहॉल छोड़कर जाने का मन करेगा।
कैसी है योद्धा?
योद्धा को एवरेज बताया गया है। लेकिन उनके एक्शन्स काफी अच्छे हैं और फिल्म में कहीं बोरियत महसूस नहीं होती। सिद्धार्थ देशभक्ति वाली फिल्म में एक बार फिर नजर आए हैं लेकिन उन्होंने निराश नहीं किया है। आप परिवार के साथ इस फिल्म को आराम से देख सकते हैं।