Zara Hatke Zara Bachke day 3 collection: विक्की-सारा की फिल्म ने रविवार को भी की बंपर कमाई!
सारा अली खान और विक्की कौशल की फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' ने तीसरे दिन भी गाड़े झंडे, जानें रविवार का कलेक्शन
Updated : October 20, 2023 05:24 PM ISTसारा अली खान और विक्की कौशल की फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' ने तीसरे दिन भी गाड़े झंडे, जानें रविवार का कलेक्शन
Zara Hatke Zara Bachke song
विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' थिएटर पर लगातार दिन बा दिन बढ़िया परफोर्मेंस दिखा रही हैं। पहले दिन फिल्म ने उम्मीद के मुताबिक 5.49 करोड़ रुपये कमाए थे। शनिवार को वीकेंड पर फिल्म की कमाई 7.20 करोड़ रुपये पहुंच गई थी। इतना ही नहीं तीसरे दिन भी फिल्म को और बढ़ोत्तरी मिली है। विक्की और सारा की फिल्म ने रविवार को झंडे गाड़ दिए हैं। फिल्म ने रिलीज के बाद तीसरे दिन करीब 9 करोड़ रुपये कमाए हैं। अब फिल्म की कुल कमाई 21.69 करोड़ रुपये हो गई है। जबकि ये फिल्म करीब 50-55 करोड़ रुपये के बजट में बनी है।
विक्की और सारा की फिल्म को इसलिए भी फायदा हो रहा है क्योंकि इसके साथ कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हुई है। इससे पहले थिएटर्स पर द केरल स्टोरी का बोलबाला था लेकिन 'जरा हटके जरा बचके' ने अब थिएटर्स पर टेकओवर कर लिया है। फिल्म की कहानी भी लोगों को पसंद आ रही है।
विक्की और सारा की जोड़ी पहली बार बड़े पर्दे पर नजर आई है। आगे भी इस फिल्म की अच्छी उम्मी है। हालांकि वीकडेज पर फिल्म का कुछ कलेक्शन जरूर कम होगा लेकिन देखना होगा कि फिल्म वीकडेज के हिसाब से ठीक ठाक परफोर्म कर पाती है या नहीं।
फिल्म में एक छोटे शहर के कपल कपिल और सौम्या की कहानी दिखाई गई है जो अपना घर पाने के लिए तलाक तक ले लेते हैं क्योंकि वो इसके लिए एक स्कीम भिड़ाते हैं लेकिन ये उल्टा उनपर ही भारी पड़ जाता है। विक्की और सारा दोनों ही अपनी एक्टिंग से दर्शकों को इंस्प्रेस करते नजर आते हैं। फिल्म को लुका छुपी बनाने वाले डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर ने डायरेक्ट किया है। जबकि दिनेश विजन फिल्म के प्रोड्यूसर हैं। फिल्म में एक मिडिल क्लास फैमिली के दर्द और हंसी के इमोशन को बखूबी दिखाने की कोशिश की गई और कलेक्शन देखकर लग रहा है कि ऑडियंस इससे कनेक्ट कर पा रही है।