जरा हटके जरा बचके ट्रेलर: विक्की और सारा के बीच हुई तूतू मैमै, 'सह परिवार डिवोर्स' तक पहुंची बात
सारा अली खान और विक्की कौशल की फिल्म जरा बचके जरा हटके का ट्रेलर हुआ रिलीज, लेकिन लोग कंफ्यूज...
Updated : October 20, 2023 05:23 PM ISTसारा अली खान और विक्की कौशल की फिल्म जरा बचके जरा हटके का ट्रेलर हुआ रिलीज, लेकिन लोग कंफ्यूज...
विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म जरा हटके जरा बचके का ट्रेलर लॉन्च हो गया है। काफी समय से इस फिल्म के लोग टाइटल का पहले इंतजार कर रहे थे। कुछ दिनों पहले ही टाइटल आया और अब ट्रेलर। विक्की और सारा को एक मीडिल क्लास फैमिली का कपल दिखाया गया है। छोटे शहरों में रहने वाले आम कपल की तरह दोनों के बीच भी प्यार होता है। घूमना फिरना। एक बार को शुरुआत में आपको कार्तिक और कृति की फिल्म लुका छिपी भी याद आ जाएगी। ये सब अभी दिखाया ही जा रहा होता है और अचानक से कहानी बदल जाती है और इस कपल के बीच काफी खटपट हो जाती है।
यहां तक कि बात पहुंच जाती है सह परिवार डिवोर्स तक पहुंच जाती है। अब ये सह परिवार डिवोर्स क्या है ये तो आपको फिल्म में ही पता चलेगा। और तो और दोनों की यहां जबरदस्त लड़ाई दिखाई जाती है। लेकिन दोनों डिवोर्स क्यों ले रहे हैं ये नहीं दिखाया जाता है। एक्टिंग की बात की जाए तो सब कुछ लाउड दिखाया जा रहा है। बीच बीच में रेट्रो थीम भी दिखाई जा रही है।
आखिर मामला क्या है, ये साफ नहीं समझ रहा है। लेकिन इतना जरूर है कि दोनों जल्द से जल्द डिवोर्स लेना चाहते हैं। दोनों के घरवाले समझाते हैं लेकिन विक्की और सारा के दिमाग में सिर्फ डिवोर्स ही खूब रहा है।
इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म को जियो स्टूडियो और दिनेश विजन प्रोड्यूस कर रहे हैं। जबकि लक्ष्मण उतेकर ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है। फिल्म को 2 जून को सिनेमाघरों रिलीज किया जाएगा।
ट्रेलर देखने के बाद अब कुछ लोग कंफ्यूज हैं कि आखिर स्टोरी क्या है। कपिल और सौम्या के साथ परिवार के बीच पकी खिचड़ी को लोग समझ नहीं पाए हैं। अब 2 जून को ही साफ हो पाएगा कि आखिर माजरा क्या है।