आमिर खान की बेटी इरा खान ने इस दिन किया था मंगेतर को पहला किस, अब उसी दिन करेंगी शादी!

    आमिर खान की बेटी इरा खान ने बताया कब करेंगी अपने मंगेतर से शादी, काफी स्पेशल है डेट

    आमिर खान की बेटी इरा खान ने इस दिन किया था मंगेतर को पहला किस, अब उसी दिन करेंगी शादी!

    आमिर खान की बेटी इरा खान ने भले ही बॉलीवुड में एंट्री ना ली हो लेकिन वो भी उन स्टार किड्स में से हैं जो सु्र्खियों में बनी ही रहती हैं। इरा खान की लव लाइफ काफी चर्चा मे रही है। पिछले साल उन्होंने नुपुर शिखरे के साथ सितंबर 2022 में सगाई की थी। इसके बाद उन्होंने परिवार वालों और दोस्तों के लिए सगाई की एक जबरदस्त पार्टी दी थी। इसके बाद अब सबकी निगाहें उनकी शादी पर टिकी हैं कि कैसे, कब और कहां दोनों शादी करेंगे।

    इरा खान ने हाल ही एक इंटरव्यू में शादी की तारीख तो बता दी लेकिन उन्होंने ये नहीं बताया कि वो कहां और कब शादी करेंगी। इरा ने ईटाइम्स से बात करते हुए अपने एक इंटरव्यू में कहा, ''हम जानते हैं कि हम 3 जनवरी को शादी करना चाहते हैं, लेकिन किस साल... हमने यह तय नहीं किया है। 3 जनवरी हमारे लिए बहुत खास है क्योंकि यही वह तारीख है जब हमने पहली बार किस किया था।''

    इरा खान वैसे प्रोडक्शन के प्रोजेक्ट्स में बिजी रहती हैं। वो प्ले भी डायरेक्ट करती हैं। वहीं बात करें उनके मंगेतर नुपुर शिखरे की तो वो न सिर्फ जानी-मानी हस्तियों को फिटनेस ट्रेनिंग देते हैं, बल्कि डांस करने में भी माहिर हैं। वो स्टेट लेवल टेनिस प्लेयर भी रह चुके हैं। इरा और नुपुर ने साल 2020 में अपना रिलेशनशिप सोशल मीडिया के जरिए कंफर्म किया था। 

    इरा आमिर खान और उनकी एक्स वाइफ रीना दत्ता की बेटी हैं। रीना दत्ता से तलाक के बाद आमिर खान ने किरण राव से दिसंबर 2005 में शादी की थी लेकिन साल 2022 में दोनों अलग हो गए। 

    आमिर खान अपनी बेटी इरा का पूरा ख्याल रखते हैं। कई मौकों पर बाप-बेटी की प्यारी जोड़ी को मस्ती करते हुए देखा गया है। इरा के बर्थडे पर भी आमिर खान थे और बिंदास होकर बेटी का बर्थडे मनाया था।

    Tags