आमिर खान की बेटी इरा को बॉयफ्रेंड नुपुर ने किया प्रपोज, वीडियो देख खुला रह गया सारा तेंदुलकर का मुंह

    आमिर खान की बेटी इरा खान को उनके बॉयफ्रेंड नुपुर शिखर ने सबके सामने फिल्मी तरीके से प्रपोज किया है। इस प्रपोजल पर सारा तेंदुलकर और फातिमा सना शेख ने किए हैं शानदार कमेंट्स।

    image

    आमिर खान और रीना दत्ता की बेटी इरा खान उन स्टार्स किड्स में से एक आती हैं जोकि लाइमलाइट्स से दूर रहना पसंद करती है। हालांकि इरा हमेशा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने की वजह से सुर्खियां बटोरती रहती हैं। खास तौर पर अपने फिटनेस ट्रेनर नुपुर शिखर के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर वो लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचती हैं।। इरा और नूपुर जिन्हें 2020 में प्यार हो गया, उन्होंने हमेशा अपने खूबसूरत सोशल मीडिया पोस्ट के साथ एक कपल गोल होने के उदाहरण पेश किया। इस कपल से जुड़ी एक बड़ी खबर इस वक्त सामने आई है। प्यारे जोड़े ने आखिरकार सगाई कर ली है और इस शानदार खबर की घोषणा खुद इरा खान ने एक प्यारे वीडियो के साथ सोशल मीडिया पर की है। 

    दिलचस्प बात यह है कि मशहूर आयरन मैन इटली शो में हिस्सा लेने के दौरान नुपुर शिखर ने अपनी लेडी लव को प्रपोज किया। इरा खान द्वारा शेयर किए गए वीडियो में फिटनेस ट्रेनर शिखर अपनी गर्लफ्रेंड इरा के पास दौड़ लगाते हुए पहुंचते हैं। दोनों इसके बाद एक-दूसरे को किस करते हैं और फिर अचानक से नुपुर शिखर अपने घुटनों पर जाकर इरा को एक अंगूठी के साथ प्रपोज करते हैं, जिसके बाद इरा हां कह देती है। इस वीडियो पर फैंस कई सारे कमेंट्स करते हुए नजर आ रहे हैं। लोगों को इरा और नुपुर का ये मूमेंट काफी ज्यादा प्यार लग रहा है। 

    फातिमा सना शेख-सारा तेंदुलकर ने दी बधाई

    इरा खान और नूपुर शिखर के दोस्त अब इस कपल को उनके पोस्ट पर बधाई संदेश देते हुए नजर आ रहे हैं। आमिर खान की दंगल की को-स्टार फातिमा सना शेख, जो इरा की सबसे अच्छी दोस्त है उन्होंने भी पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा: “यह सबसे प्यारी चीज है जिसे मैंने कभी देखा है। उफ्फ नुपुर शिखर इतना फिल्मी उफ्फ।” दूसरी ओर, सारा तेंदुलकर ने भी कमेंट करते हुए लिखा ओएमजी बधाई।

    Tags