सुहानी भटनागर के घर पहुंचे आमिर खान की हंसती हुई तस्वीर वायरल, यूजर्स बोले 'मौत मतलब नहीं पता'

    दंगल एक्ट्रेस सुहानी भटनागर की अचानक डेथ ने सभी को हैरान कर दिया था। उनकी मौत के बाद आमिर खान उनके माता-पिता से मिलने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान वो मुस्कुराते हुए दिखाई दिए।

    सुहानी भटनागर के घर पहुंचे आमिर खान की हंसती हुई तस्वीर वायरल, यूजर्स बोले 'मौत मतलब नहीं पता'

    दंगल एक्ट्रेस सुहानी भटनागर की अचानक डेथ ने सभी को हैरान कर दिया था। किसी को यकीन नहीं हुआ था कि बबीता फोगाट का इतना यादगार रोल निभाने वाली सुहानी सिर्फ 19 साल में दुनिया को अलविदा कह देगी। एक्ट्रेस की डेथ के बाद कई सेलेब्स और खिलाड़ियों ने शोक व्यक्त किया था। अब एक्ट्रेस के ऑनस्क्रीन पिता आमिर खान सुहानी के घर उनके पेरेंट्स को सांत्वना देने पहुंच गए हैं।

    हाल में सुहानी भटनागर के पेरेंट्स ने एक इंटरव्यू में बताया था कि कैसे आमिर खान बेटी के साथ फिल्म दंगल के बाद से उनके संपर्क में थे और सुहानी से हाल चाल पूछते रहते थे। अब आमिर खान फरीदाबाद स्थित एक्ट्रेस के घर पेरेंट्स को हिम्मत देने पहुंचे हैं। सोशल मीडिया अपर वक तस्वीर सामने आई है जिसमें आमिर सुहानी की तस्वीर के सामने खड़े हैं। साथ में एक्ट्रेस के पेरेंट्स और रिलेटिव भी नज़र आ रहे हैं। हालांकि, इन तस्वीर में मुस्कुराते हुए लोगों को देख सोशल मीडिया यूजर्स एक्टर और सुहानी की माँ को ट्रोल कर रहे हैं। पहले ये तस्वीर देखिए-

    इस तस्वीर में आमिर खान सुहानी की तस्वीर के सामने खड़े हैं। उनके चेहरे पर हल्की सी मुस्कान है। साथ में मृत एक्ट्रेस की माँ भी मुस्कान के साथ नज़र आ रही हैं। हमारी नज़र में ये गलत नहीं है। आगे बढ़ना, खुश रहना प्राकृति का नियम है। लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स को किसी की मौत पर सांत्वना देते समय ऐसे मुस्कुराते देखना बर्दाश्त नहीं हो रहा। एक यूजर ने लिखा 'मौत पर ये लोग ऐसे मुस्कुरा कैसे सकते हैं।' एक अन्य यूजर ने लिखा 'आमिर खान को मौत का मतलब नहीं पता', एक दूसरे यूजर ने लिखा 'मौत पर नहीं हंसना चाहिए'.

    बता दें, साल 2016 में आई फिल्म दंगल में सुहानी भटनागर ने छोटी बबीता फोगाट का किरदार निभाया था। इस किरदार की मासूमियत ने ऑडियंस के दिलों में अपनी जगह बना ली थी। सुहानी को बड़ी एक्ट्रेस बनते देखने का सपना उनकी मौत के साथ टूट गया। एक्ट्रेस को दवाइयों से हुए नुकसान ने उनकी जान ले ली। भगवान उनके परिवार को हिम्मत दे और सुहानी की आत्मा को शांति दे।

    Tags