अभिजीत बिचुकले का मजाकिया बयान 'पठान में शाहरुख़ खान ने मेरा हेयरस्टाइल कॉपी किया है', यूजर्स बोले 'जिंदगी में बस इतना कांफिडेंट चाहिए
अभिजीत का ये बचान सुन आपका क्या रिएक्शन है?
बिग बॉस 15 में नज़र आये अभिजीत बिचुकले शो के दौरान काफी खबरों में बने रहे थे। बिचुकले ने कई विवादित बयान दिए थे जिसको लेकर खूब हंगामा हुआ था। लेकिन अब उनके बयान ने सुर्खियां बटोर ली है। हाल में मीडिया के साथ बातचीत में बिचुकले ने कहा कि शाहरुख़ खान ने अपनी फिल्म ‘पठान’ में जो हेयरस्टाइल रखा है वो उनसे कॉपी किया है। अब बिचुकले का ये बयान वायरल हो रहा है।
अभिजीत बिचुकले ने कहा, 'शाहरुख ने बिग बॉस में मेरा हेयर स्टाइल देखा था और उन्होंने पठान के लिए वही लुक कॉपी किया था। मैंने क्या गुल खिलाए वो शाहरुख ने भी देखे थे। लोग कह रहे हैं कि पठान, शाह में रुख मेरे जैसा दिखता है। यह मेरे लिए पॉजिटिव बात है।‘
अभिजीत के इस बयान पर कुछ यूजर्स उनके कांफिडेंट की तारीफ कर रहे हैं वहीं कुछ उनका मजाक बना रहे हैं। एक यूजर ने लिखा ‘बस इतना कॉंफिडेंट चाहिए जिंदगी में’, अन्य ने लिखा ‘शाहरुख़ खान ने बिचुकले को ही फॉलो किया है। तीसरे ने तंज कसते हुए लिखा शाहरुख़ खान को ही कॉपी किया है।
बता दें, शाहरुख़ खान जनवरी में अपनी फिल्म ‘पठान’ लेकर आ रहे हैं। फिल्म से उनका लुक पहले ही वायरल हो चुका था जिसे लोगों ने खूब पसंद किया है। फिल्म के दो गाने बेशर्म रंग और ‘टाइटल सॉन्ग ‘झूमे जो पठान’ रिलीज़ हुए हैं। गाने विवादों में बने रहे हैं। बेशर्म रंग गाने से मेकर्स को बदलाव करने के लिए कहा गया है। अब फैंस ट्रेलर और फिल्म का इंतजार कर रहे हैं।