टीवी के दादा जी अरुण बाली का निधन, आखिरी फिल्म 'गुडबाय' से पहले कह दिया अलविदा

    एक्टर अरुण बाली अब इस दुनिया में नहीं रहे। 79 वर्षीय अरुण लंबे समय से Myasthenia Gravis नाम की बीमारी से पीड़ित थे। आज उन्होंने अपनी आखिरी सांस ली। अरुण कई टीवी सीरियल्स और फिल्मों में नज़र आ चुके हैं। एक्टर को टीवी के दादाजी नाम से जाना जाता है।

    टीवी के दादा जी अरुण बाली का निधन, आखिरी फिल्म 'गुडबाय' से पहले कह दिया अलविदा

    आज एक और दुखद खबर ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को बड़ा झटका दे दिया है, एक्टर अरुण बाली अब इस दुनिया में नहीं रहे। 79 वर्षीय अरुण लंबे समय से Myasthenia Gravis नाम की बीमारी से पीड़ित थे। आज उन्होंने अपनी आखिरी सांस ली। अरुण कई टीवी सीरियल्स और फिल्मों में नज़र आ चुके हैं। एक्टर को टीवी के दादाजी नाम से जाना जाता है।

    अरुण बाली पंजाब के रहने वाले हैं। लेकिन एक्टिंग से अपने लगाव के करण वो सालों पहले मुंबई में बस गए थे। उन्होंने 90 के दशक के दूरदर्शन सीरियल में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। लेकिन उन्हें पहचान जूही परमार और हुसैन के सीरियल ‘कुमकुम’ में दादा जी बन अपनी पहचान बनाई थी। इसके अलावा देश में निकला होगा चांद, मर्यादा, चाणक्य, आरोहण, फिर वही तलाश, बनेगी अपनी बात, द ग्रेट मराठा, जय हनुमान, उतरन, वो रहने वाली महलों की, महादेव, कैसा ये इश्क है, महाकुंभ, प्यार को हो जाने दो, आम्रपाली, बाबुल की दुआएं लेती जा जैसे शोज़ में काम किया था। उनके नाम करीब 40 फिल्में भी हैं।

    हैरानी की बात ये है कि एक्टर की आखिरी फिल्म ‘गुडबाय’ आज रिलीज हो रही हैं। लेकिन एक्टर रिलीज से पहले ही दुनिया को हमेशा के लिए गुडबाय कह चुके हैं। हाल में हुई दिनेश भान, राजू श्रीवास्तव जैसे कलाकारों की डेथ के बाद ये बड़ा झटका है।

    Tags