केदारनाथ के बाद सारा अली खान ने किए महाकाल के दर्शन, फिल्म हिट कराने के लिए की प्रार्थना

    'जरा बचके जरा हटके' को हिट कराने के लिए उज्जैन पहुंच गईं सारा अली खान, किए महाकाल के दर्शन

    केदारनाथ के बाद सारा अली खान ने किए महाकाल के दर्शन, फिल्म हिट कराने के लिए की प्रार्थना

    सारा अली खान और विक्की कौशल फिल्म जरा बचके और जरा हटके में नजर आने वाले हैं। ये फिल्म 2 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। विक्की और सारा इस फिल्म को हिट कराने के लिए जबरदस्त प्रमोशन कर रहे हैं। प्रमोशन करने के लिए अब सारा उज्जैन जा पहुंची हैं और वहां उन्होंने महाकाल के दर्शन किए और भस्म आरती में शामिल हुईं। न्यूज एजेंसी एएनआई ने सारा की ये वीडियो ट्विटर पर शेयर की है जो कि काफी तेजी से इंटरनेट पर छा गई है। सारा अली खान भक्ति में काफी लीन नजर आ रही हैं। 

    जरा हटके जरा बचके में एक छोटे शहर की कहानी दिखाई गई है जहां कपल में प्यार होता है और शादी भी होती है लेकिन फिर बात तलाक तक पहुंच जाती है। सारा और विक्की जगह जगह पर इस फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं। इस फिल्म को लक्ष्मण उतेकर ने डायरेक्ट किया है जिन्होंने कार्तिक आर्यन और कृति सेनन स्टारर फिल्म लुका छिपी डायरेक्ट की थी। वहीं दिनेश विजन फिल्म के प्रोड्यूसर हैं।

    सारा अली खान अकसर मंदिरों से अपनी तस्वीरें शेयर करती हैं। उन्होंने पिछली बार केदारनाथ से अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की थीं। उन्होंने केदारनाथ जाकर भगवान का आभार जताया था कि उन्हें वहां पहुंचने को मिला। उनकी पहली फिल्म भी वहीं शूट की गई थी।

    सारा के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस पिछली बार विक्रांत मेसी और चित्रांगदा सेन के साथ फिल्म गैसलाइट में नजर आई थीं। अब उनकी जरा हटके जरा बचके रिलीज होने की ही वाली है। इसके अलावा उनके पास ऐ वतन मेरे वतन नाम की फिल्म है। इसका एक टीजर आ चुका है। एक्ट्रेस इसमें एक स्वतंत्रा सेनानी का रोल करेंगी। वहीं वो अनुराग बासु की फिल्म मेट्रो इन दिनों में भी नजर आएंगी। सारा की लिस्ट में वैसे मर्ड्रर मुबारक नाम की फिल्म भी है।

    Tags