शाहरुख के बाद एटली रणबीर कपूर समेत इस स्टार के साथ बनाएंगे फिल्म, बस यहां अटका पेंच
एटली के मुंह लगा बॉलीवुड स्टार्स का खून, शाहरुख खान के बाद अब इन स्टार्स के साथ करेंगे काम
साउथ में बिगिल और मार्सेल जैसी ताबड़तोड़ फिल्में बनाने के बाद डायरेक्टर एटली ने शाहरुख खान के साथ जवान बनाई और ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई। कहते हैं कि शेर को खून मुंह लग जाए तो वो फिर नहीं छोड़ता है और एटली को तो सीधे बॉलीवुड के किंग खान के साथ काम करने का मौका मिला था। अब एटली रणबीर कपूर और सलमान खान के साथ भी काम करना चाहते हैं लेकिन फिर मामला कहां अटक रहा है? इसका जवाब भी खुद एटली ने ही दिया है।
एटली ने ईटाइम्स से बात की है और उन्होंने बताया कि किसी भी फिल्म की शुरुआत के लिए सबसे जरूर स्क्रिप्ट होती है और वो बस उसी की तालाश मे हैं। उन्होंने कहा, ''अच्छी चीज ये होती है कि भगवान आप पर मेहरबान होते हैं। मेरे लिए भगवान का आशीर्वाद स्क्रिप्ट है और एक गुड आइडिया। तो एक बार अगर ये तय हो जाए तो आगे का रास्ता आसान हो जाता है। मैं एक अच्छी स्क्रिप्ट का इंतजार कर रहा हूं ताकि सलमान सर और रणबीर सर के साथ काम कर सकूं।''
जवान में शाहरुख खान ने दिए इनपुट
एटली ने इसी रिपोर्ट में आगे बताया कि फिल्म किसी एक ही शख्स का विजन नहीं होती है और शाहरुख खान ने जवान में सबसे ज्यादा इनपुट्स दिए थे। स्क्रिप्ट सुनाने के बाद ही किंग खान ने इसमें काम करना शुरू कर दिया था। फिल्म में विजय सेतुपति, नयनतारा और दीपिका पादुकोण तक सबने अपने कुछ ना कुछ इनपुट्स दिए थे और एटली ने उन्हें माना भी। लेकिन एटली का कहना है कि सबसे ज्यादा भूमिका शाहरुख खान की थी और उन्होंने बताया कि फिल्म को ज्यादा से ज्यादा बड़े स्तर पर कैसे ले जा सकते हैं।
जवान ने फिलहाल इंडिया में 500 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है और वर्ल्डवाइड तो फिल्म की कमाई 800 करोड़ रुपये से ज्यादा की हो गई है। अब लोगों को एटली की बाकी फिल्मों का इंतजार रहेगा। फिलहाल खबर है कि एटली अब अल्लू अर्जुन के साथ काम करेंगे।