सालों बाद अंबानी के एंटीलिया पर गणपति के सेलिब्रेशन में फिर टकराए ऐश्वर्या और सलमान
अंबानी के बंगले एंटीलिया में गणेश चतुर्थी के मौके पर लगा फिल्मी सितारों का मेला

देशभर में 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। उद्योगपति मुकेश अंबानी ने भी अपने पूरे परिवार संग गणपति बप्पा का अपने घर एंटीलिया में भव्य स्वागत किया। अंबानी के घर गणपति का वेलकम करने के लिए तमाम सेलेब्स भी पहुंचे थे। इस बीच सलमान खान और ऐश्वर्या राय ने सारी लाइमलाइट चुरा ली।
गणेश चतुर्थी के मौके पर अंबानी फैमिली के एंटीलिया में भी बप्पा विराजमान हुए। इस मौके पर गणपति का स्वागत करने के लिए पूरी अंबानी फैमिली साथ नजर आई। वहीँ जब फंक्शन में सलमान और ऐश्वर्या एक दूसरे से टकराएं। तो दोनों को देखते ही फैंस को इनकी खूबसूरत लव स्टोरी याद आ गई। गणेश चतुर्थी के मौके पर सलमान खान ब्लू कुर्ते के साथ व्हाइट पजामा में डैशिंग लगे तो वहीं ऐश्वर्या राय बच्चन बेटी आराध्या के साथ ब्लू सूट में बेहद खूबसूरत नजर आई।
सलमान खान ने अपनी भांजी अलीजेह के साथ पार्टी में एंट्री की। पार्टी में सलमान को देखते ही पैपराजी भाईजान-भाईजान कहकर चिल्लाने लगे। वहीँ ऐश्वर्या ने स्काई ब्लू कलर का पटियाला सूट पहनकर अपनी बेटी आराध्या के साथ एंट्री लेकर महफिल लूट ली। एक्ट्रेस ने पटियाला सूट के साथ अपने लुक को अट्रैक्टिव बनाने के लिए खुले बाल और माथे पर छोटी सी बिंदी लगाई थी जो एक्ट्रेस की खूबसूरती में चार-चांद लगा रही थी। वहीं आराध्या बच्चन ने यलो कलर का पटियाला सूट पहना था, जिसमें वो बेहद सुंदर दिख रही थी।
दरअसल, पूजा में सलमान और ऐश्वर्या को ब्लू आउटफिट्स में देख फैंस काफी खुश हो गए। मुकेश अंबानी और नीता अंबनी के एंटीलिया पर गणपति का सेलिब्रेशन रखा गया था। बप्पा के वेलकम के लिए शाहरुख खान, गौरी खान, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, रितेश देशमुख, जेनेलिया, वेटरन एक्ट्रेस रेखा, श्रद्धा कपूर, आलिया भट्ट, शाहिद कपूर, अनन्या पांडे और जवान के डायरेक्टर एटली भी पहुंचे।
वर्क फ्रंट की बात करें तो ऐश्वर्या राय को आखिरी बार 'पोन्नियिन सेलवन 2' में विक्रम, तृषा कृष्णन, जयम रवि, ऐश्वर्या लक्ष्मी और अन्य सेलेब्स के साथ देखा गया था। ये फिल्म दर्शकों को बेहद पसंद आई थी। तो वहीँ सलमान खान और कैटरीना कैफ की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'टाइगर 3' 10 नवंबर, 2023 को दिवाली के मौके पर रिलीज़ होने वाली है।