सालों बाद साउथ एक्ट्रेस सामंथा प्रभु ने अपनी नाकाम शादी पर तोड़ी चुप्पी, बीमारी को लेकर किया खुलासा

    साउथ की फेमस एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु ने सालों बाद अपनी टूटी शादी और बीमारी को लेकर कई बड़े खुलासे किये हैं। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर अपना दर्द बयां किया।  

    सालों बाद साउथ एक्ट्रेस सामंथा प्रभु ने अपनी नाकाम शादी पर तोड़ी चुप्पी, बीमारी को लेकर किया खुलासा

    साउथ की जानी-मानी एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु अक्सर अपनी नाकाम शादी और बीमारी को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। सामंथा तमिल और तेलगु इंडस्ट्री की काफी मशहूर एक्ट्रेस हैं हलांकि, उन्होंने अभी इंडस्ट्री से कुछ दूरियां बना राखी हैं। यहीं अब सालों बाद एक्ट्रेस ने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में आए कई कठिन उतार-चढ़ाव का दर्द अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के ज़रिए बयां किया है। जिसे देख उनके फैंस भी भावुक हो उठे।

    नाकाम शादी और बीमारी पर कही ये बात एक्ट्रेस आए दिन अपनी नाकाम शादी और नागा चैतन्या संग तलाक को लेकर लाइम लाइट में बनी रहती हैं। और हर कोई यही जानना चाहता है कि आखिर उनका रिश्ता कैसे टूटा और क्यों, साथ ही अब वह कैसी हैं। इन सभी सवालों के बीच एक्ट्रेस ने पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी है और एक सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए कहती दिखीं " जब मैं अपनी एक नाकामयाब शादी से गुजर रही थी तो में काफी लो पॉइंट पर पहुंच गई थी। जिससे मेरी वर्क लाइफ और मेरी हेल्थ पर भी काफी असर पड़ा। लेकिन उस समय मैंने उन एक्टर्स के बारे में पढना शुरू किया जो पहले से ही यह सब झेल चुके हैं। और यह जाना कि किस तरह वह इन सब चीजों से बाहर आए। उनकी इन इंस्पायरिंग स्टोरी से मुझे काफी मदद मिली और मेरा हौसला भी बढ़ा।एक्ट्रेस ने आगे बढ़ते हुए कहा कि "इन सारी चीजों से मुझे काफी ताकत मिली और मुझे भी इस बात का एहसास हुआ कि अगर वह लोग यह सब कर सकते हैं तो मैं क्यूं नहीं। इन सभी पॉजिटिव थॉट्स से मेने खुदको संभाला है। 

    फैंस को किया खुश सामंथा ने अपने चाहने वालों को खुश करते हुए यह भी कहा कि "हमारे लिए यह जानना काफी ज़रूरी है कि इस देश में एक जाना-माना स्टार होना काफी बड़ा तोहफा है।जिसके लिए हमें इमानदार और ज़िम्मेदार होना चाहिए। और अपनी कहानी को भी सबके सामने रखना चाहिए, केवल इतना ही नहीं कि किसी के पास कितने ब्लॉकबस्टर हैं या कितने एवार्ड्स हैं। केवल इतना ही ज़रूरी नहीं होता। और मैं इसकी परवाह नहीं करती कि लोग मेरे बारे में क्या सोचेंगे या सबको मेरी परेशानियां पता हैं। मैं बस इतना जानती हूं कि आप सबका सपोर्ट और दुआएं मेरे साथ हैं तो मैं इन सभी चीजों से आसानी से लड़ सकती हूं।