रनवे 34 ट्रेलर: पायलेट बने अजय देवगन करते हैं हैरान, अमिताभ-रकुल का किरदार फीका लगा

    ये एक ऐसी सच्ची घटना थी जिसमें अगस्त 2015 में खूब सुर्खियां बटोरी थी। ट्रेलर के बीच में अमिताभ बच्चन की भी एंट्री होती है। वो अपने पिंक, बदला और पिछले साल रिलीज़ हुई ‘चेहरे’ वाले ही किरदार में दिख रहे हैं। मतलब वो कुछ नया नहीं कर रहे।

    रनवे 34 ट्रेलर: पायलेट बने अजय देवगन करते हैं हैरान, अमिताभ-रकुल का किरदार फीका लगा

    अजय देवगन की फिल्म ‘रनवे 34’ के प्रोमो के बाद आज ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया है। इस ट्रेलर को देखने के बाद आप पायलेट बने अजय देवगन के किरदार से प्यार करने लगेंगे। बेशक फिल्म की कहानी सच्ची घटना पर आधारित है, लेकिन अजय ने अपने किरदार और हाव भाव से फिल्म को देखने के बेचैनी बढ़ा दी है।

    ट्रेलर की शुरुआत हवा में गोते खाते के प्लेन से होती है। प्लेन में पायलेट बनकर बैठे अजय देवगन और साथ में नज़र आती रकुल प्रीत सिंह। दोनों एक हवाई घटना को रोकने की कोशिश में दिखते हैं। ये एक ऐसी सच्ची घटना थी जिसमें अगस्त 2015 में खूब सुर्खियां बटोरी थी। ट्रेलर के बीच में अमिताभ बच्चन की भी एंट्री होती है। वो अपने पिंक, बदला और पिछले साल रिलीज़ हुई ‘चेहरे’ वाले ही किरदार में दिख रहे हैं। मतलब वो कुछ नया नहीं कर रहे।

    ये एक सच्ची घटना थी जिसे मीडिया में खूब कवरेज मिली थी। लेकिन उस घटना के बाद क्या हुआ था इसी हिस्से को फिल्म में दिखाए जाने की कोशिश की गई है। कुछ जगह पर ऐसे भी सीन्स है जो आपको कंफ्यूज कर सकते हैं। लेकिन उम्मीद है कि फिल्म में वो कहानी अच्छे से दिखाई गई हो। खास बात ये है कि इस फिल्म में एक्टिंग के साथ डायरेक्शन का काम भी अजय देवगन ने किया है।

    बता दें, पहले इस फिल्म का नाम ‘मेडे’ था। लेकिन अब ये असल कहानी ‘रनवे 34’ बन गई है। ये फिल्म साल 2015 में हुई एक हवाई घटना की सच्ची कहानी है। 2015 में दोहा-कोच्चि फ्लाइट ख़राब विसिब्लिटी के करण एयरपोर्ट पर लैंड नहीं कर सकी थी। बाद में इस फ्लाइट को साउथ इंडिया के किसी एयरपोर्ट पर लैंड करवाया गया था। अजय देवगन को इस फिल्म की शूटिंग देश के अलग अलग एयरपोर्ट पर करनी थी। लेकिन कोरोना वायरस के कारण यह संभव नहीं हो सका। बाद में एक्टर ने हैदराबाद में फिल्म का सेट बनाया जहां पर फिल्म की शूटिंग की गई। अब ये फिल्म 29 अप्रैल को रिलीज़ होने जा रही है।

    Tags