अक्षय कुमार बने सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले एक्टर, मिला सम्मान पत्र

    अक्षय कुमार ने अपनी अधिकतर जमा पूंजी फंड में दान कर दी थी जिससे लोगों मदद मिल सके। इसके साथ वो सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले एक्टर भी बन गये हैं। इसलिए एक्टर को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की तरफ से 'सम्मान पत्र' दिया गया है। वैसे खिलाड़ी कुमार पिछले 5 सालों से सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले एक्टर हैं।

    अक्षय कुमार बने सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले एक्टर, मिला सम्मान पत्र

    बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार इंडस्ट्री के सबसे रईस एक्टर्स में गिने जाते हैं। एक्टर साल भर में कई फिल्में रिलीज़ कर देते हैं और उतनी ही फिल्में उनके बकेट लिस्ट में जुड़ जाती है। कोरोना काल के वक़्त भी अक्षय कुमार ने अपनी अधिकतर जमा पूंजी फंड में दान कर दी थी जिससे लोगों मदद मिल सके। इसके साथ वो सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले एक्टर भी बन गये हैं। इसलिए एक्टर को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की तरफ से 'सम्मान पत्र' दिया गया है। वैसे खिलाड़ी कुमार पिछले 5 सालों से सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले एक्टर हैं।

    अक्षय कुमार सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर्स भी गिने जाते हैं। एक रिपोर्ट की माने तो अपनी पिछली फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ के लिए एक्टर ने 60 करोड़ के आस-पास फीस ली थी। हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई। उससे पहले रिलीज़ हुई ‘बच्चन पांडे’ भी कमाई के मामले में कोई कमाल नहीं दिखा पाई। लगातार फ्लॉप फिल्म देने के बाद भी अक्षय कुमार लगातार बड़े बजट की फिल्में साइन कर रहे हैं। आने वाले दिनों में उन्हें भूमि पेड्नेकर के साथ ‘रक्षाबंधन’ में देखा जा सकता है। ये फिल्म इस रक्षाबंधन पर रिलीज़ हो रही है। इसके अलावा एक्टर इमरान हाश्मी के साथ ‘सेल्फी’ में काम कर रहे हैं। इस फिल्म को प्रोड्यूस भी वही कर रहे हैं। उनके पास ओह माय गॉड 2, राम सेतु, कैपसूल गिल, मिशन सिंड्रेला, सुरारि पोटरु हिंदी रीमेक और डबल एक्स एल जैसी फिल्में शामिल हैं।

    Tags