अक्षय कुमार बने इस नए क्रिकेट टीम के मालिक, एक्टर बोले- 'ये टूर्नामेंट क्रिकेट की दुनिया में...'

    अक्षय कुमार फिल्मों से हटकर स्पोर्ट्स बिजनेस में कूदे, खरीद डाली ये क्रिकेट टीम

    अक्षय कुमार बने इस नए क्रिकेट टीम के मालिक, एक्टर बोले- 'ये टूर्नामेंट क्रिकेट की दुनिया में...'

    अक्षय कुमार फिल्मों के साथ साथ स्पोर्ट्स में भी काफी एक्टिव रहते हैं। हाल ही में उन्होंने एक नए तरह की क्रिकेट टीम खरीदी है जिसके टूर्नामेंट इंडियन टीम्स के बीच ही होगा। अक्षय कुमार ने इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (आईएसपीएल) की श्रीनगर (जम्मू और कश्मीर) की टीम को खरीद लिया है। इस कोलेबोरेशन से आईएसपीएल में अभूतपूर्व स्तर का उत्साह और स्टार पावर आया है, यह अपनी तरह का पहला टेनिस बॉल टी10 क्रिकेट टूर्नामेंट है जो 2 मार्च से 9 मार्च, 2024 तक एक स्टेडियम के अंदर होने वाला है।

    अक्षय कुमार ने इस बारे में बात करते हुए कहा, ''मैं आईएसपीएल और श्रीनगर टीम का हिस्सा बनकर रोमांचित हूं। ये टूर्नामेंट क्रिकेट की दुनिया में गेम-चेंजर साबित होने का वादा करता है और मैं इस अनूठे खेल प्रयास में सबसे आगे रहने के लिए एक्साइटेड हूं।''

    आईएसपीएल लीग कमिश्नर सूरज समत ने कहा, “अक्षय कुमार की भागीदारी लीग के दृष्टिकोण का एक प्रमाण है। हम उन्हें आईएसपीएल परिवार का हिस्सा पाकर उत्साहित हैं और हमारा मानना है कि यह जुड़ाव लीग की सफलता में महत्वपूर्ण योगदान देगा।''

    अक्षय कुमार की फिल्में

    अक्षय कुमार पिछली बार फिल्म मिशन राजनीगंज में नजर आए थे जिसमें उन्होंने माइन इंजिनियर जसवंत सिंह गिल का रोल निभाया था। अब एक्टर टाइगर श्रॉफ के साथ बड़े मियां छोटे मियां में नजर आएंगे। इसके अलावा फिलहाल तो एक्टर वेलकम टू जंगल की शूटिंग कर रहे हैं। अक्षय कुमार हाउसफुल 5 और हेरा फेरी 3 में भी दिखाई देंगी। उनके पास हमेशा की तरह फिल्मों का एक लंबा लाइनअप है।

    खिलाड़ी कुमार पिछले दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म स्काई फोर्स की शूटिंग करते नजर आए थे। वो अजय देवगन स्टारर फिल्म सिंघम अगेन में भी अपने सूर्यवंशी के रोल में दिखाई देंगे। इसके अलावा उनकी द एंड नाम की एक वेब सीरीज भी पेंडिंग पड़ी है जिसे वो अमेजन प्राइम के साथ लाने वाले थे। हालांकि फिलहाल ये ठंडे बस्ते मे है।

    Tags