लगातार फ्लॉप हो रही फिल्मों को लेकर अक्षय कुमार ने तोड़ी चुप्पी, कहा- दर्शक बदल रहे हैं

    एक्टर अक्षय कुमार की एक और फिल्म सेल्फी इस वक्त लोगों का दिल नहीं जीत पा रही है। लगातार फ्लॉप हो रही फिल्मों को लेकर अब एक्टर ने अपनी बात कही है। 

    लगातार फ्लॉप हो रही फिल्मों को लेकर अक्षय कुमार ने तोड़ी चुप्पी, कहा- दर्शक बदल रहे हैं

    एक्टर अक्षय कुमार का जलवा इस वक्त लोगों पर चलता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है। सेल्फी फिल्म 24 फरवरी को रिलीज हुई थी। ये फिल्म लोगों को इंप्रेस करती हुई नजर नहीं आ ऱही है। इस फिल्म ने दूसरे दिन भी काफी कम कमाई की है। अक्षय के फैंस को इस फिल्म से काफी उम्मीदें थी लेकिन उन सभी पर पानी फिर गया है। एक बार फिर से अक्षय कुमार की फिल्म फ्लॉप हो गई है। लगातार अक्षय कुमार की फ्लॉप हो रही फिल्मों से अब उनके फैंस भी निराश हो गए हैं। अक्षय ने अब अपनी फ्लॉप होती फिल्मों को लेकर खुलकर बात रखी है। 

    पपराजी को दिए एक इंटरव्यू में अक्षय कुमार ने अपनी फ्लॉप फिल्मों को लेकर बात रखी है। उन्होंने कहा'मेरी कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर नहीं चल पाई थी। उसके बाद सब ठीक हुआ और अब ये 4-5 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई है। इसमें गलती किसी और की नहीं बल्कि मेरी है। दर्शक बदल रहे है, लोग अब फिल्मों में कुछ और देखना चाहते है, इसके लिए बदलाव जरूरी है। जिसके मैं पूरी कोशिश कर रहा हूं।' अक्षय कुमार की फ्लॉप फिल्मों में रक्षाबंधन, राम सेतु और सम्राट पृथ्वीराज जैसी फिल्मे शामिल हैं। 

    दूसरे दिन सेल्फी फिल्म का कलेक्शन

    सेल्फी फिल्म लोगों को पसंद नहीं आ रही है। ओपनिंग डे पर ही फिल्म का हाल बेहाल देखा है। फिल्म ने पहले दिन केवल 2.55 करोड़ की कमाई की। वहीं, शनिवार के दिन फिल्म कुछ कमाल नहीं कर पाई। इस फिल्म ने शनिवार यानि दूसरे दिन केवल 3.30 करोड़ कमाए। ये फिल्म 150 करोड़ के बजट पर बनी थी। लेकिन इसके बावजूद फिल्म इस आकंड़े को छू पाने में बिल्कुल भी सफल नहीं हुई है। लोगों पर अक्षय कुमार और इमरान हाशमी का जादू नहीं चल पाया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिल्म सेल्फी साउथ ही हिट फिल्म ड्राइविंग लाइसेंस का रीमेक है।

    Tags