अक्षय कुमार ने हवा में उल्टा लटक कर मौनी रॉय को उठाया, यूजर्स बोले-अमेरिका में भी कटवा ली नाक'

    अक्षय कुमार ने हवा में उल्टा लटक कर मौनी रॉय को उठाया, यूजर्स बोले-अमेरिका में भी कटवा ली नाक'

    अक्षय कुमार के स्टंट पर यूजर्स बोले विदेश में सर्कस खोल लिया 

    अक्षय कुमार ने हवा में उल्टा लटक कर मौनी रॉय को उठाया, यूजर्स बोले-अमेरिका में भी कटवा ली नाक'

    अक्षय कुमार, मौनी रॉय, नोरा फतेही, दिशा पाटनी समेत इस समय अमेरिकी दौरे पर है। अमेरिका के अलग-अलग शहरों में इन एंटरटेनर्स की परफॉरमेंस देखने बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। एक्टर्स के कई डांस वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। अक्षय कुमार का काफिला एटलांटा, डलास के बाद अब ऑर्लैंडो में भी परफॉर्म कर चुका है जिसका एक वीडियो ऑडियंस को परेशान कर रहा है।

    दरअसल, द एंटरटेनर्स नाम का स्टार्स का एक हिस्सा अमेरिका में परफॉर्म करने पहुंचा हुआ है जिसमें अक्षय कुमार भी शामिल हैं। अपनी परफॉरमेंस के दौरान अक्षय अजीब हरकते करते दिखे हैं। कभी वो नोरा के साथ घाघरे में डांस करते दिखे तो कभी उन्होंने अल्लू अर्जुन को देसी अंदाज़ कॉपी करने की कोशिश की। अब एक नया वीडियो सामने आया है जिसमें खिलाड़ी कुमार अपनी डांस परफॉरमेंस के बीच एक जबरदस्त स्टंट करते दिखे। मौनी रॉय ने एक वीडियो शेयर कियाहै जिसमें हवा में उलटे लटके अक्षय कुमार आते हैं और भीड़ के बीच मौनी रॉय को उठा कर ले जाते हैं। इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स अक्षय को ट्रोल कर रहे हैं।

    इस वीडियो पर कई यूजर्स ने कमेंट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक यूजर ने लिखा -इन लोगों ने सर्कस कज्वाइन कर लिया है, अन्य यूजर ने लिखा-कई फ्लॉप देने के बाद आदमी यही काम करता है,

    हाल में अटलांटा का भी एक डांस वीडियो सामने आया था जिसमें एक्टर को नोरा के साथ घाघरा पहने डांस करते देखा गया था। दोनों ने 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' पर भी जबरदस्त डांस किया था। अब ये नया वीडियो खबरों में बना हुआ है।

    बता दें, अक्षय कुमार ने पिछले साल 6 फिल्में रिलीज़ की थी और सभी फ्लॉप साबित हुई। इन फिल्मों से कमाई तो खास हुई नहीं बल्कि फ्लॉप एक्टर की लिस्ट में अक्षय का नाम भी जुड़ गया। इस साल की शुरुआत भी कुछ वैसी ही हुई। हाल में रिलीज़ हुई इमरान हाशमी के साथ उनकी फिल्म सेल्फी को भी कोई खास रिस्पोंस नहीं मिला है। अब आने वाले दिनों में अक्षय कुमार। टाइगर श्रॉफ के साथ ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में नज़र आने वाले हैं। इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा लीड हीरोइन होंगी। फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है।-

    Tags