अली फजल-ऋचा चड्ढा ने संगीत सेरेमनी में मचाया धमाल, तस्वीर शेयर कर फैंस की बढ़ाई एक्साइटमेंट

    अली फजल-ऋचा चड्ढा ने संगीत सेरेमनी में मचाया धमाल, तस्वीर शेयर कर फैंस की बढ़ाई एक्साइटमेंट

    अली फजल और ऋचा चड्ढा की संगीत सेरेमनी से जुड़ी हुई तस्वीर सामने आई है। अली फजल ने अपने इस खूबसूरत पल से जुड़ी झलक फैंस के बीच शेयर की है। 

    अली फजल-ऋचा चड्ढा ने संगीत सेरेमनी में मचाया धमाल, तस्वीर शेयर कर फैंस की बढ़ाई एक्साइटमेंट

    इस वक्त बॉलीवुड का सबसे कुल कपल अपनी शादी की खबरों को लेकर सुर्खियों में बना हुआ है। अली फजल और ऋचा चड्ढा अपनी शादी के फंक्शन के हर एक मूमेंट को खुलकर एंजॉय करते हुए नजर आ रहे हैं। मेहंदी सेरेमनी के बाद अब दोनों की संगीत सेरेमनी की तस्वीरें सामने आई है, जिसे खुद एक्टर अली फजल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। फैंस को इस कपल की तस्वीरें बेहद ही प्यारी लगी है। 

    इस बात की जानकारी सामने आई है कि मेन्यू से लेकर इवेंट के फ्लो तक की हर चीज का उनकी फिल्मों से कुछ ना कुछ ताल्लुक था। दोनों के ऑन-स्क्रीन कैरेक्टर के नाम और उनकी फिल्मों के नामों के आधार पर अनोखे कॉकटेल और मॉकटेल मेहमानों को परोसे गए। उदहारण के तौर पर गुड्डू भैया का पान, गुलाबो मिर्जापुर वाली, नगमा खातून का मोहन मसाला नींबू - वासेपुर से, और बॉबी जासूस का बंता जलजीरा - तस्वूर कीजिए!

    इस कपल ने अंबर सरिया गाने पर भी डांस किया जोकि उनकी फिल्म फुकरे से है। शाम क वक्त अली फ़ज़ल ने मैं हू खलनायक पर डांस करके सभी का दिल जीत लिया। एक्टर ने अपना डांस संजय दत्त को समर्पित कर दिया। चड्ढा के परिवार वाले फज़ल के डांस परफॉर्मेंस से मेल खाने के लिए उनका सहयोग दिया। ऋचा चड्ढा के कॉलेज के सबसे अच्छे दोस्त ने भी संगीत सेरेमनी में अपनी जगह बनाई और उन्हें एक शानदार डांस परफॉर्मेंस से सभी को हैरान कर दिया। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दो साल दोनों शादी की प्लानिंग में जुटे हुए थे। अब जाकर उनका सपना पूरा होने जा रहा है। ये कपल दिल्ली आ गया है और हाथों में दोनों मेहंदी भी लगाई।

    Tags