आलिया भट्ट ने खोले पैरेंट्स के राज; महेश भट्ट के पास नहीं बचे थे पैसे, मुश्किल से हिंदी बोलती थीं सोनी राजदान
आलिया भट्ट ने बताया अपने मां-बाप का स्ट्रगल, ऐसी रही थी महेश भट्ट और सोनी राजदान की लाइफ
आलिया भट्ट आज की तारीफ में एक सक्सेसफुल हीरोइन हैं। उनकी पर्सनल लाइफ भी सेटल हैं। उन्होंने अपने बचपन से ही ऐसी जिंदगी जी थी जहां उन्हें किसी तरह कि दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ा। इसके लिए वो अपने पैरेंट्स की शुक्रगुजार हैं। आलिया भट्ट ने एले यूएस मैगजीन से बात करते हुए महेश भट्ट और अपनी मां सोनी राजदान के बारे में बातें की हैं।
आलिया ने बताया कि महेश भट्ट को शराब पीने की लत थी और फ्लॉप फिल्में देनें के बाद उनके पास पैसों की तंगी होती जा रही थी। एक्ट्रेस ने मैगजीन को बताया, ''एक समय उनके पास तमाम फ्लॉप फिल्में थीं। उनके पास मुश्किल से पैसे बचे थे और वह शराब की लत से जूझ रहा थे। आख़िरकार उन्होंने शराब पीना छोड़ दिया, लेकिन उनके जीवन और काम में चीज़ें अभी भी बहुत उतार-चढ़ाव वाली थीं।''
एक्ट्रेस आगे कहती हैं, ''मेरे माता-पिता को उस मुकाम तक पहुंचने के लिए संघर्ष करना पड़ा जहां मैं उनके विशेषाधिकार का आनंद ले सकूं। मैं इसे पहचानती हूं। अगर कल मैं अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाती और मुझे फिल्में मिलना बंद हो जाती हैं, तब भी मैं हमेशा इस फैक्ट को स्वीकार करूंगा कि मुझे इतने अच्छे अवसर मिले, इसलिए मैं कभी शिकायत नहीं कर सकती।''
आलिया ने अपनी मां सोनी राजदान के बारे में बताया। सोनी राजदान की मां यानी आलिया की नानी जर्मन की थीं और पिता कश्मीरी। सोनी यूके में पली बढ़ी थीं। आलिया ने बताया, ''उनका फिल्मों से कोई लेना-देना नहीं था और वह ऑडिशन के लिए थिएटर से लेकर फिल्म स्टूडियो और टेलीविजन स्टूडियो तक जाती थीं। वह अच्छी तरह से हिंदी भी नहीं बोल पाती थी, इसलिए यह उनके लिए मुश्किल था। वह कभी भी मेनस्ट्रीम की हीरोइन नहीं बन सकीं। लेकिन उन्होंने बहुत मेहनत की। लोग कहते हैं कि आपको बस कड़ी मेहनत करने की ज़रूरत है और आप सफल हो जायेंगे, लेकिन यह सच नहीं है।''