आलिया भट्ट एक्टिंग ही नहीं अपने इन बिजनेस से भी करती हैं करोड़ों की कमाई!

    आलिया भट्ट एक बेहतरीन एक्ट्रेस होने के साथ साथ एक जबरदस्त बिजनेस वुमेन भी हैं... यहां जानिए उनके बिजनेस के बारे में...

    आलिया भट्ट एक्टिंग ही नहीं अपने इन बिजनेस से भी करती हैं करोड़ों की कमाई!

    आलिया भट्ट ने सिर्फ 19 साल की उम्र में एक्टिंग की दुनिया में कदम रख लिया था। उनको जल्दी करियर शुरू करने का फायदा भी मिला है। 15 मार्च को उनका जन्मदिन होता है। उनका जन्म 1993 में हुआ था। एक्ट्रेस आज की तारीख में अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ में सब कुछ ही हासिल कर चुकी हैं। आज उन्हें किसी चीज की कमी नहीं हैं। इतनी कम उम्र में इतनी सक्सेस सबको हासिल नहीं होती।

    आलिया आज की तारीख में एक बेटी की मां भी हैं। वो सिर्फ अपनी एक्टिंग से कमाई नहीं करतीं। उन्होंने बिजनेस भी स्टार्ट किया हुआ है और वो एक तरह से शार्क भी हैं जो दूसरों के बिजनेस में इनवेस्टमेंट करते हैं। सबसे पहले बात कर लेते हैं उनके खुद के बिजनेस के। एक्ट्रेस ने पिछले दिनों अपना एक कपड़ों का ब्रांड लेबल एड-ए-मम्मा (Ed-e-Mamma) को रीलॉन्च किया था। इसकी शुरुआत उन्होंने हालांकि कोरोना टाइम मे ही की थी। 

    राजी एक्ट्रेस की ये कंपनी 2 से 14 साल तक के बच्चों के कपड़े बनाती है। इसकी शुरुआत ऑनलाइन हुई थी। यानी आप ई-कॉमर्स वेबसाइट से आलिया के ब्रांड के कपड़े ले सकते थे लेकिन अब इसे धीरे धीरे ऑफलाइन स्टोर्स पर भी उपलब्ध किया जा रहा है। ये अब 150 करोड़ रुपये की कंपनी बन गई है।

    आलिया ने इसके अलावा कई कंपनियों में इनवेस्ट किया है। एक्ट्रेस ने साल 2014 में जबॉन्ग में इन्वेस्ट किया था लेकिन ये सफल नहीं रहा। अब आलिया ने Phool.co में नाम की कंपनी में पैसा लगाया है। ये कंपनी पानी में बहाए जाने वाले फूल पत्तियां को रिसाइकिल करके अगरबत्ती और अन्य प्रोडक्ट बनाती है। इसके अलावा एक्ट्रेस ने फैशन ब्रांड नायका में इनवेस्टमेंट किया है। एक्ट्रेस ने पर्सनल स्टाइलिंग प्लेटफॉर्म स्टाइल क्रैकर को भी अपना पैसा दिया है ताकि यहां से भी उन्हें प्रोफिट मिल सके।

    एक्ट्रेस ने अपने बिजनेस के बारे में भी इंटरव्यू मे बात की है। उन्होंने कहा था कि उन्हें बिजनेस में बहुत एक्सपर्टीज हासिल नही हैं। लेकिन वो लोगों को ऑब्जर्व करके सीख रही हैं।

    Tags